---- विज्ञापन ----
News24
(अमित पांडेय) नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण दिवाली के बाद से कम होने की उम्मीद थी लेकिन रोजाना बढ़ता ही जा रहा है आलम यह है के गुरुवार को दिल्ली में एक AQI लेवल 400 के आंकड़े को पार कर गया। ऐसे में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन की शुरुआत की. दिल्ली सरकार का यह कंपेन अगले एक महीने तक यानी 1 दिसंबर 2021 तक चलेगा. सरकार के इस कंपेन के दौरान खुली जगहों पर किसी भी प्रकार का कचरा जलाने की पूरी प्रतिबंधित कर दिया है. जिसके लिए 550 टीमें भी लगाई है इसी अभियान की शुरुवात के लिए दिल्ली के पर्यावरण मन्तरि गोपाल राय पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर स्थित लैंड फील्ड साइट पर पहुंचे और निगम को इस साइट पर आग ना लगे इसके लिए एक्शन प्लान बंनाने के आदेश भी दिए।
दिल्ली के अंदर पार्क हो या खुले में जो कूड़ा जलता है यहां कूड़े का पहाड़ में आग लग जाती है हर साल वह नियंत्रित रहे ताकि ज्यादा दुआ ना पहले हम अपने हिस्से का प्रयास कर रहे हैं चाहे वह वाहनों से निकलने का धुआं हो डस्ट का हो या फिर आग लगने की घटनाएं हो
इसके लिए हमने निगम को एक्शन प्लान बनाने को भी कहा है ताकि ऐसी आग लगे नहीं और आग लगती है तो उसे रोका जा सके हमने इसके लिए 550 टीमें बनाई हैं जो खुले में कूड़ा जलने की घटनाओं पर निगरानी रखेगी
दिल्ली में लगातार बढ़ते स्मॉग पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और यूपी में लगातार पराली जल रही है ऐसे में दिल्लीवालो को तुरंत प्रदूषण से राहत नहीं मिल सकती. इसके लिए केंद्र सरकार को दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के साथ तुरंत मीटिंग करनी चाहिए. गोपाल राय ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले भी केंद्र पर्यावरण मंत्री से प्रदुषण पर तत्काल बैठक के लिए चिट्ठी लिखी थी लेकिन अभी तक उसका कोई जवाब नही आया. आज मैं फिर रिमाइंडर लेटर भेज रहा हूं।
गोपाल राय ने कहा की सबको समझ आ रहा है सभी आकलन से पता लग रहा है कि दिल्ली के अंदर का जो पोलूशन है वह तो है ही पर फरारी की घटनाएं जिस जगह से तेजी से बढ़ रही हैं उसका असर पड़ रहा है आज धूप नहीं निकली और हवा नहीं चल रही इसलिए पराली का धुआं जो है चारों तरफ फैला हुआ है आज पराली ऐसा सेक्टर बना हुआ है जो दिल्ली वाले नहीं जलाते और भुगतनकिा दिल्ली को पड़ रहा है
इसके अलावा गोपाल राय ने कहा कि इमरजेंसी कदम तो जब एक्सपोर्ट्स कहेंगे तब सरकार सोचेगी लेकिन हमारा अभी फोकस पराली के प्रदूषण को कम करना है जिसके लिए हम केंद्र से गुहार लगा रहे हैं
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.