---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। ये प्यार करने वालों का दिन होता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और पूरा दिन बड़े ही रोमांटिक अंदाज में मनाते हैं। ऐसे में आप घर को डेकोरेट करके अपने पार्टनर को सप्राइज कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए वैलेंटाइन डे की सजावट के कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपने लव पार्टनर को खुशी से चौंका सकते हैं इससे आपका रिश्ता और भी गहरी हो जाएगी, तो चलिए जानते हैं वैलेंटाइन डे डेकोरेशन आइडियाज-
रेड कलर की चीजों से सजावट करें
रेड कलर प्यार का प्रतीक माना जाता है होता है इसलिए वैलेंटाइन डे पर आप लाल रंग को अपनी सजावट का हिस्सा जरूर बनाएं। इसके लिए आप लाल कलर के गुब्बारों का उपयोग कर सकते हैं। अगर गुब्बारे दिल वाले आकार के होंगे तो और भी बेहतर रहेगा। आप कमरे की छत पर बैलून को लटका सकते हैं, आप चाहें तो फर्श पर गुब्बारों को फैला दें। आप लाल कलर के रिबन या घर के पैंट के हिसाब से रिबन को दीवारों और दरवाजों पर डेकोरेट कर सकते हैं। अपने रूम को जरूर सजाएं। इसके लिए आप फूलों का उपयोग कर सकते हैं।
घर के हर कोने में लाइटिंग करें
आप वैलेंटाइन डे के दिन घर पर ही रोमांटिक सजावट के लिए लाइट या मोमबत्ती का उपयोग करें। इसके लिए आप घर पर पड़ी खाली बोतलों से लाइट सजावट करें। आप चाहें तो सुंदर लैंप से भी कॉर्नर्स को भी जगमगा सकते हैं। अपने कमरे में आप दीवारों को लाइट पट्टी से सजा सकते हैं। आप चाहें तो इलेक्ट्रिक लाइट को भी अपने बेड के चारों तरफ हल्का सेट कर सकते हैं। लेकिन आप लाइट का उपयोग सतर्कता से करें।
सजावट में शामिल करें मोमबत्तियां
मोमबत्तियां किसी भी खास मौके की डेकोरेशन में चार चांद लगा देती हैं। ऐसे में आप इस वैलेंटाइन डे पर घर के दरवाजे पर मोमबत्तियों को डेकोरेट कर सकते हैं। आप दरवाजे के आस-पास और अंदर वाले रास्ते पर मोमबत्तियां लगा सकते आप मोमबत्तियों से बने रास्ते के खत्म होने पर अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट रख कर सरप्राइज कर सकते हैं। ऐसे ही आप डिनर में भी मोमबत्तियों का उपयोग करके कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं।
पूरे घर को खुशबू से महकाएं
वैलेंटाइन डे पर जब घर की सजावट के लिए आप खुशबू वाली मोमबत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका घर सजावट के साथ खुशबू से भी भर जाएगा। आप चाहें तो फूलों से भी घर की सजावट करके महका सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो पार्टनर की पसंद का रूम फ्रेशनर भी उपयोग कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.