इंटरनेट पर धूम मचा रहा है यह मासूम, जानें क्यों?

नई दिल्ली (8 अक्टूबर): बच्चे तो आपके घर में भी होंगे और वह ऐसी हरकते करते रहते है, जिसको देखकर आपको काफी मजा आता होगा। लेकिन इन दिनों डेनियल नाम के इस बच्चे ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है।
डेनियल के फैमस होनी वजह हर बात पर उसके चेहरे के कमाल के एक्सप्रेशंस का हाथ है। हाल के दिनों में यह इंटरनेट पर इतना पॉप्युलर हुआ कि इसके पैरंट्स के पास इसका इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की रिक्वेस्ट्स आने लगीं। इसलिए हफ्ते भर पहले डेनियल का इंस्टाग्राम पेज भी बना दिया गया है।
डेनियल के फॉलोवर्स बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। डेनियल का हर एक्सप्रेशन कमाल का है। इसके लिए डेनियल के पैरंट्स की भी तारीफ करनी होगी कि उनका कैमरा हमेशा रेडी रहता है।
वीडियो:
[embed]https://www.youtube.com/watch?v=hfbUPb8bxAY[/embed]
Next Story