अमिताभ ओझा, पटना: देश में फिर से कोरोना में बढ़ते कहर के बीच बिहार सरकार अलर्ट पर तो है लेकिन बिहार के स्वाथ्य मंत्री ने साफ किया है कि अभी बिहार में लॉक डाउन जैसे हालात नहीं है। हालांकि बिहार में भी इन दिनों पॉजिटव मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। राज्य के अंदर कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेज हो गई है। पटना जंक्शन एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रैंडम चेकिंग की जा रही है। पटना जंक्शन पर बैगेज के सेनेटाइजेशन के लिए अलग से एक काउंटर बनाया है। जहां 10 रुपये में आप अपने बैगेज का सेनेटाइजेशन करवा सकते हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह सचेत है। सरकार सतर्क होकर काम कर रही है। कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई है। रोज तक़रीबन 60 से 70 हजार टेस्ट किये जा रहे हैं। देश के दूसरे राज्यों में जिस तरीके से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, उसकी तुलना बिहार में स्थिति ठीक है। राज्य में लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में फिलहाल 1500 के आसपास एक्टिव केस हैं। किसी-किसी जिले में बहुत कम एक्टिव केस हैं। लिहाजा लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू जैसे हालत अभी नहीं बने हैं।
गौरतलब हो कि राजधानी पटना समेत राज्य के कई शहरों में होली के अवसर पर बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है। पिछले दो हफ़्तों में मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। बिहार में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर डराने वाला हो गया है। रविवार को 129 और सोमवार को 106 संक्रमित मिले हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि होली की छुट्टी के बाद जब जांच बढ़ेगी तब संख्या फिर बढ़ सकती है। उधर दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी मंगलवार को जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने प्रधान सचिव के समक्ष इस समस्या को उठाया।सारण के सिविल सर्जन ने सऊदी अरब से आए एक व्यक्ति के नाम का उल्लेख करते हुए बताया कि उसने अकेले 17-18 लोगों को संक्रमित कर दिया है।अगर उसकी जांच एयरपोर्ट पर होती तो गांव में इस प्रकार का संक्रमण नहीं फैलता।
पटना जंक्शन पर यात्रियों की जांच की जा रही है। इसके लिए वहां एक मजिस्ट्रेट के अलावा स्वाथ्य विभाग की टीम की तैनाती की गई है। स्वाथ्य विभाग के लोग यात्रियों की रेंडमली जांच कर रहे हैं। उनके सहयोग के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी तैनात है। सबसे पहले उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है उसके बाद उनकी रेपिड टेस्ट की जा रही है।
वाक थ्रू।।।।
यात्रियों के अलावा यात्रियों के सामानों की जांच भी जा रही है। यात्रियों के सामानों को सेनेटाइजेशन के किये अलग से एक काउंटर बनाया गया है । यहां पर कोई भी यात्री अपने समान का सेनेटाइजेशन करवा सकता है। जिसकी कीमत सिर्फ 10 रुपये है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.