CLAT 2020: देश में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आयोजन की जाने वाली परीक्षा CLAT- 2020 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) क्लैट में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबर सामने आई है। दरअसल इस परीक्षा का आयोजन करने वाली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन भी छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। छात्र नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है।
इस परीक्षा का आयोजन नेशनल लॉ युनिवर्सिटी द्वारा करवाया जाता है। यह टेस्ट भारत की 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में एडमिशन के लिए होता है। इसके अलावा 43 प्राइवेट इंस्टिट्यूट भी क्लैट स्कोर के आधार पर अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्स में एडमिशन उपलब्ध करवाते हैं। इस परीक्षा को आयोजित कराने के फैसले को लेकर देशभर के कई विश्वविद्यालयों के प्रधानों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के बाद ही परीक्षा के आयोजन का फैसला लिया गया।
CLAT 2020 Admit card: प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका
1-उम्मीदवारों को अपना क्लैट 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करना होगा।
2-इसके बाद क्लैट 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा।
3-इसके बाद नये पेज पर अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा।
4-लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार अपना सीएलएटी 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
5-उम्मीदवारों अपनी प्रवेश पत्र की सॉफ्ट कॉपी भविष्य की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए सेव कर लें।
यह परीक्षा बैचलर और पोस्ट ग्रैजुएट दोनों के लिए आयोजित की जाएगी। अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम के 4 बजे तक होगा। इस परीक्षा से जुड़ी एक और बात सामने आई है। इस परिक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर पर जाने की बात सामने आई है। इसके लिए देशभर में करीब 200 से अधिक केंद्र बनाए जाएंगे। हालांकि इस दौरान अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड उनके लिए मूवमेंट पास की तरह काम करेगा क्योंकि इसके जरिए वो ऑनलाइन सेंटरों तक आ जा सकेंगे।
वैसे तो CLAT- 2020 परीक्षा का आयोजन 10 मई 2020 को होना था, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव कर इसे 24 मई 2020 कर दिया गया था। कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते प्रभाव के कारण इस परीक्षा की तारीख में काफी बदलाव किए गए। पहले इसकी तारीख 21 जून 2020 रखी गई और फिर 22 अगस्त 2020 कि गई। अब इस परिक्षा की तारीख 28 सिंतबर फाइनल कर दी गई है।
जिन उम्मीदवारों ने CLAT- 2020 (क्लैट 2020) परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड परीक्षा पोर्टल consortiumofnlus.ac.in से जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे।
CLAT 2020: परीक्षा देते समय इन नियमों का करना होगा सख्ती से पालन
1- परीक्षा केंद्रों पर स्टाफों को नियुक्त किया जाएगा, ताकि भीड़ होने से रोका जा सके और सामान्यतया काम हो सके।
2- परीक्षा केंद्रों पर थर्मो गन्स का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकी शरीर के तापमान को नापा जा सके।
3- साफ-सफाई के ध्यान के लिए भी कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा।
4- साथ ही सभी जांचकर्ता और परीक्षा केंद्र में मौजूद सभी लोग मास्क और गलव्स के साथ रहेंगे।
5- सैनिटाइजेशन मशीन और लिक्विड की व्यवस्था की जाएगा।
6- टेस्ट सेंटरों में हैंड सैनिटाइजरों और हैंड शॉप की व्यवस्था की जाएगी।
7- अभ्यर्थियों में कोरोना के लक्ष्ण पाए जाने पर उसे एकांत में परीक्षा दिलाई जाएगी।
8- मास्क के बगैर परीक्षा केंद्र में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
9- अभ्यर्थियों के पास मास्क, गलव्स, पारदर्शी पानी की बोतल, पारदर्शी हैंड सैनिटाइजर, पेन, और परीक्षा संबंधित दस्तावेजों का होना जरूरी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.