केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है.स्वस्थ्य सचिव ने कई राज्यों को डीओ लेटर भेजा है जिसमे साफ़ संकेत दिए गए हैं की पिछले 14 दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है . स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कुछ राज्यों के कई जिलों में कोरोना के मामलों में 700% तक की वृद्धि देखी जा रही है. केंद्र ने कर्नाटक सरकार को पत्र लिखकर आगाह किया है की सावधानी जयादा बरती जाये क्यूंकि ओमिक्रोण वैरिएंट के पहले दो मामले वहीँ आये. राजेश भूषण ने पत्र में कहा है कि बेंगलुरु के शहरी इलाके में सप्ताहभर में मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है. 25 नवंबर के बाद से एक सप्ताह में 14 मौतें हो चुकी हैं. पत्र में कहा कि कोरोना मामले बेंगलुरु के तुमकुरु जिले में 152% तक बढ़े हैं.इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, केरल और तमिलनाडु को भी पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया गया है.
मिजोरम के जिलों में 17% तक कोरोना मामले में वृद्धि देखी जा रही है. राज्य को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट, वैक्सीनेशन और अन्य सुरक्षा उपायों को गंभीरता से अपनाया जाए. संक्रमण में वृद्धि रोकने और मृत्यु दर पर काबू पाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की जरूरत है. यहाँ तक की भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कोरोना के मामलों में 726% प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. केरल ने 3 दिसंबर तक बीते एक महीने में कुल 1,71,521 नए मामले दर्ज किए हैं, जो देश में कुल मामलों 55% से अधिक हैं.
सचिव ने पत्र में कहा है कि पिछले एक महीने से भारत के नए मामलों में 55.87 फीसद तक बढ़त हुई है. देश के 14 जिलों में से 13 जिलों में बीते 20 दिन में बड़ी संख्या में कोरोना मामले सामने आए. केरल में 26 नवंबर तक एक सप्ताह में 1,890 मौतें हुईं. वहीं इसके बाद यहां 3 दिसंबर तक 2,118 मौतें सामने आईं.
इसके अलावा ओडिशा में टेस्ट की संख्या घटा दी गई है. यहां 26 नवंबर के बाद सप्ताहभर में कुल 4,01,164 जांचें की गईं, जबकि 3 दिसंबर के बाद 3,88,788 टेस्ट किए गए. जबकि यहां बीते 14 दिनों में मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है. यहां 666% तक मामले बढ़े हैं.
ओमिक्रॉन वायरस को लेकर देश हाई अलर्ट पर है.क्यूंकि अब ओमिक्रोण का आंकड़ा 2 से बढ़कर 3 हो गया है जो की जामनगर गुजरात में पाया गया .