Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड के करीब 17 लाखों छात्रों का रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। थोड़ी देर में आज बिहार बोर्ड की मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 10वीं की रिजल्ट जारी करेगा। जानकारी के मुताबिक राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रिजल्ट जारी करेंगे। यहां आप बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा और इसके रिजल्ट से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है। बोर्ड अध्यक्ष जल्द रिजल्ट की घोषणा करेंगे जिसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.gov.in पर लाइव हो जाएगा। छात्र सबसे पहले रिजल्ट पाने के लिए छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखनी होगी। जिन वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है वो हैं
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के मुताबिक इस साल मैट्रिक की परीक्षा के लिए करीब 16.84 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें करीब 8.46 लाख छात्र और करीब 8.38 लाख छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा 17 से 24 फरवरी 2021 तक हुई थी। कॉपियों का मूल्यांकन भी 24 मार्च तक पूरा हो गया था। इसके बाद बोर्ड ने सभी जिलों से प्रैक्टिकल के नंबर भी मंगा लिए और अब रिजल्ट तैयार किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें : Bihar Board 10th Result 2021: यहां जानें इस साल कैसा रहेगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, फर्स्ट डिवीजन से कितने छात्र होंगे पास
आपको बता दें कि पिछले तीन वर्षों से बिहार बोर्ड की ओर से अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। इस वर्ष भी प्रथम सप्ताह में ही रिजल्ट जारी हो जाने की उम्मीद की जा रही है। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल करीब 15 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इसमें करीब 4 लाख बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इसी तरह सवा पांच लाख सेकेंड डिवीजन और पौने तीन लाख बच्चे तृतीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में पास हुए थे। कुल 12 लाख बच्चे परीक्षा पास करने में सफल रहे थे। करीब 80 फीसद बच्चे पास होने में कामयाब रहे थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.