Bhavishyafal 2021 : साल 2020 अब प्रस्थान पर है और हर किसी को नए साल 2021 (New Year 2021) का इंतजार है। नई उम्मीदों के साथ हर कोई नए का स्वागत करने को तैयार है। साथ ही सभी लोग जानना चाहते हैं कि नया साल उनके लिए कैसा रहेगा। सभी राशियों के जातक अपनी-अपनी राशि के हिसाब से भाग्यफल (Bhavishyafal 2021) यानी राशिफल (Rashifal 2021) जानने के इच्छुक हैं।
लोगों की इच्छाओं और जिज्ञासाओं के देखते हुए ज्योतिष शोधकर्ता डॉ. एम एस लालपुरिया विस्तार से साल 2021 का भविष्यफल (Bhavishyafal 2021) यानी राशि फल (Rashifal 2021) से लेकर आए हैं। डॉ. एम एस लालपुरिया यहां वृष (Taurus) राशि के जातकों को बताएंगे कि उनके लिए नया कैसा रहेगा और उन्हें क्या उपाय करने चाहिए जिससे मेष राशि (Vish Rashi) के जातकों को पूरे साल भाग्य का साथ मिल सके और उनकी मनोकामनाएं पूरी हों।
वृषभ लग्न (Vrishav Rashi) के जातकों के लिए यह वर्ष औसत से कम फलप्रद रहेगा। मानसिक अशांति के कारण कार्य या कर्म में रूचि कम होगी। स्त्री को कष्ट तथा व्यर्थ में भागदौड़ के कारण शारीरिक कमजोरी से ग्रसित हो सकते है।
वृष राशि (Vish Rashi) के जातकों का भविष्यफल 2021 (Bhavishyafal 2021)
- जनवरी में खर्चा अधिक होगा जिसके कारण 20 फरवरी के पश्चात् मानसिक तनाव अथवा अवसाद से ग्रसित हो सकते है। जनवरी माह में अधिक खर्चा तथा सम्बन्धियों से अनुबंध से मन विचलित होगा।
- फरवरी माह में आप अवसाद से ग्रसित हो सकते है। अतः अकेले नही रहे तथा इस माह मे नेत्र पीड़ा भी हो सकती है। जीवन साथी से नोंक झोंक चलती रहेगी। व्यवसाय में लाभ तथा सेवा में पदोन्नति का अवसर आयेगा।
-मार्च माह में नये लोगों से सम्पर्क होगा तथा कारोबार ठीक चलेगा लेकिन महीने के अंत में आपकी आर्थिक स्थिति डांवा डोल हो सकती है।
- अप्रैल माह में विनियोग इत्यादि से हानि होगी लेकिन आप अपने इष्ट की आराधना कर स्थिति को संभाल लेंगे।
- मई तथा जून माह में आपके छोटे भाईयों से झगड़ा होने के योग बनेंगे तथा इस दौरान आपका सेवा मे प्रमोशन हो सकता है। मई में आप अपने घर में धार्मिक उत्सव का आयोजन करेंगे या ऐसे उत्सव में भाग लेंगे। इस दौरान सांझेदारी में हानि तथा शंका के कारण सांझेदारो मे मन मुटाव हो सकता है।
- जून माह में पत्नी के सहयोग के कारण आप अपनी सोच तथा कार्यशैली में थोड़ा बदलाव लायेंगे जिससे घर में थोड़ा अच्छा व शांति का वातावरण बनेगा लेकिन भाग्य भाव में शनिग्रह वक्री होने के कारण आपको परिश्रम से कम फल प्राप्त होगा।
- जुलाई माह में शुभ समाचारों से मन को प्रसन्नता व आनन्द मिलेगा तथा व्यापार तथा पेशे से आय भी बढ़ेगी। समाज में भी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
- अगस्त माह में सेवा में होने पर स्थान परिवर्तन का अवसर मिलेगा तथा सांझेदारो में भी लाभ होगा।
- सितम्बर तथा अक्टूबर माह मे आपका खर्चा बढ़ेगा तथा घर में धार्मिक उत्सव के आयोजन का योग बनेगा।
- नवम्बर माह में भाग्य आपका साथ देगा तथा प्रमोशन अथवा उच्च पद की प्राप्ति के अवसर मिलेंगे। व्यापार तथा तथा व्यवसाय मे फायदा होगा तथा अच्छी पहचान बनेगी।
- दिसम्बर माह में आपको शत्रुओं की संख्या बढेगी तथा जीवन साथी के अस्वस्थ होने की संभावना रहेगी।
वृष राशि (Vish Rashi) वालों के लिए खास उपाय
आपको शुभ फल बढ़ाने हेतु शनि ग्रह का जप करना चाहिए तथा साधु संत को दान करें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.