---- विज्ञापन ----
News24
घर में लोग अपने पुराने कपड़ो को बेचकर बर्तन जैसा कोई सामान खरीद लेते हैं। जोकि काफी आम बात है। इससे घर में नए बर्तन तो आते ही है और घर से पुराने कपड़े भी निकल जाते हैं। मगर क्या आपने कभी सुना है कि कोई इंसान पुराने कपड़े बेचकर लाखों रुपये कमाने लगे? अब आप सोच रहे होगें पुराने कपड़ो से इतना कमाना मुश्किल बात है। मगर आपको इस बात पर यकिन ना हो लेकिन यह बात बिल्कुल सच है, ऐसा ही एक कुछ करके दिखाया है ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला ने, जिसने अपने पुराने कपड़ों को बेचकर लाखों रुपए कमा रही है।
ऑस्ट्रेलिया की 40 वर्षीय मेगन कानटास एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट थीं जिन्हें अक्सर अमेरिका जाना पड़ता था। वो अपनी यात्रा के दौरान काफी शॉपिंग भी करती थीं। मगर मार्च 2020 में लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी चली गई और उनके पास करने को कुछ भी नहीं रहा। उस दौरान उनकी अलमारी में ढेरों कपड़े, जूते और सजावट के अन्य सामान थे जिसे उन्होंने कभी नहीं पहना था।
जिसके चलते उन्होंने पॉशमार्क नाम की ई-कॉमर्स साइट पर एक साइड बिजनेस शुरू किया। इस साइट पर यूजर्स पुराने कपड़े और सामान बेच और खरीद सकते हैं। मेगन ने ये बिजनेस शुरू किया मगर उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये आसमान छूने लगेगा। उन्होंने पहले अपने पुराने जूते बेचे, जिनकी कीमत 13 हजार रुपए लगाई। जो असल कीमत से बहुत ज्यादा थी। इसके बाद मेगन को समझ आ गया कि ये बिजनेस कैसे करना है। उन्होंने चैरिटी शॉप और छोटी दुकानों को ढूंढा और वहां से सामान खरीदना और बेचना शुरू कर दिया।
मेगन ने बताया कि 100- 150 रुपए की चीजें खरीदीं और उन्हें 4 हजार रुपए तक में बेचा. वेबसाइट चार्ज के रूप में कुछ पैसे लेती बाकि सभी पैसे मेगन के पास आने लगे। मेगन को इस बिजनेस से मोटा मुनाफा होने लगा। इसी तरह से मेगन ने अब तक 362 सामान बेचे जिससे 1 साल में 10 लाख रुपए तक की कमाई हुई।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.