दिव्या अग्रवाल, नई दिल्ली: बाबा अमरनाथ की तर्ज पर देश-दुनियां के तीर्थ यात्री अब उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली की नीती घाटी में स्थित टिम्मरसैंण महादेव की यात्रा कर सकेंगे। चमोली जिले में जोशीमठ से 100 किलोमीटर दूर भारत-चीन सीमा पर स्थित अंतिम गांव है नीती। नीती से दो किलोमीटर दूर नीती महादेव मंदिर है। 7 अप्रैल से टिम्मरसैंण महादेव की यात्रा शुरू कराने का निर्णय लिया है।
तीर्थ यात्री लव पर्यटक को नीती घाटी में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए सड़क से डेढ किलोमीटर चढाई चढनी होगी। सेना के नियंत्रण वाले इस इलाके में बाहरी लोगों के लिए अनुमति लेना जरूरी है। वहीं सिक्स सिग्मा हैल्थकेअर ने इस दौरान अपनी तमाम हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस प्रदान की। सिक्स सिग्मा के सीईओ प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सिक्स सिग्मा पूरी तरह से श्रद्धालियो को सहायता पहुचाने के लिए तैयार है। इस यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री पंचनाग देवता, हीरामणी माता मंदिर, पंचधारा आदि तीर्थ स्थलों के दर्शन के साथ ही नीती घाटी के नैसर्गिक सौन्दर्य का आनंद भी ले सकेंगे !
सुरक्षा के दृष्टिगत टिम्मरसैंण जाने वाले यात्रियों को सुबह जाकर उसी दिन सायं तक वापस लौटना होगा। जिलाधिकारी ने यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत मार्ग में एसडीआरएफ की तैनाती करने के भी निर्देश दिए।
दरअसल सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ ब्लाॅक की प्रसिद्व नीति घाटी के अंतिम गांव से एक किमी पहले टिम्मरसैंण में पहाड़ी पर स्थित गुफा के अंदर एक शिवलिंग विराजमान है। इस पर पहाडी से टपकने वाले जल से शिवलिंग का हमेशा अभिषेक होता रहता है। इसी शिवलिंग के पास बर्फ पिघलने के दौरान प्रतिवर्ष बर्फ शिवलिंग का आकार लेता है। स्थानीय लोग इसे बर्फानी बाबा या टिम्बरसैंण महादेव के नाम से जानते है। इसे छोटा अमरनाथ, उत्तराखंड की अमरनाथ गुफा और बर्फानी बाबा भी कहते है। जिस स्थान पर बर्फ का शिवलिंग दिखाई देता है, उसे स्थानीय लोग बबूक उडियार के नाम से जानते है।
यहां पर दिसंबर से अप्रैल के मध्य बर्फ के शिवलिंग के दर्शन होते है। आईटीबीपी के हिमवीर भी यहां पर भोले के दर्शन करने के बाद ही आगे बढते हैं। टिम्मरसैंण महादेव के प्रति लोगो की अगाढ़ आस्था और प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण यह क्षेत्र तीर्थाटन तथा ट्राइबल टूरिज्म के रूप में विकसित हो रहा है। सावन महीने में रोंग्पा घाटी में मौजूद टिम्मरसैंण महादेव के दर्शनों के लिए दूर दूर से भक्त यहाॅ पहुॅचते है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.