---- विज्ञापन ----
News24
Viral Video: शादी को यादगार बनाने के लिए न जाने लोग क्या-क्या करते हैं और वरमाला के दौरान तो ज्यादा ही मस्ती की जाती है। वहीं, भारत में शादियों का सीजन हो या ना हो, लेकिन इंटरनेट पर शादियों के कई सारे वीडियो हर रोज वायरल होते हैं। अक्सर देखने को मिल जाता है जब शादी के मौके पर दूल्हे के दोस्त खूब मजाक-मस्ती करते हैं। इसी दौरान उनकी होने वाली भाभी से भी बॉन्डिंग अच्छी हो जाती है और कभी कभी दोस्तों की ज्यादा मस्ती से दुल्हन नाराज भी हो जाती है। अब शादी के दौरान वरमाला का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन के साथ दूल्हे के दोस्त भी नजर आ रहे हैं। वरमाला का कार्यक्रम चल रहा है और दूल्हे के दोस्त अपनी नई-नवेली भाभी से स्टेज पर खूब मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं। मसला दूल्हे को वरमाला डालने का है, जो कि दूल्हे के दोस्त डालने नहीं दे रहे हैं। जब दुल्हन अपने दूल्हे को वरमाला पहनाने जा रही होती है, तो दोस्त दूल्हे को अपनी गोद में उठाकर ऊपर कर देते हैं। जिससे दुल्हन अपने दूल्हे को वरमाला नहीं पहना पाती है। इसके बाद दुल्हन जो करती है, वह सब देखते रह जाते हैं।
ऐसा नहीं है कि दुल्हन भड़क उठती है और कुछ उठाकर फेंक देती है, लेकिन उसने इतनी मासूमियत से बदला लिया कि फिर सारे दुल्हन को मनाने चले गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे के दोस्तों को दुल्हन के साथ किया गया मजाक भारी पड़ जाता है। जैसे ही दोस्तों ने दुल्हन को छेड़ने के लिए दूल्हे को कंधों तक उठा लिया, वैसे ही दुल्हन ने दिमाग से खेलते हुए उन्हें इशारा किया कि उसे फर्क नहीं पड़ता और उसने OK कहा। इसके बाद दुल्हन मजे से जाकर सोफा पर बैठ जाती है। इतना करते ही दूल्हे के दोस्त परेशान हो जाते हैं।
साफ शब्दों में कहें तो दुल्हन ने दूल्हे व उसके दोस्तों को ठेंगा दिखा दिया। वीडियो को dulhaniyaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.