नई दिल्ली (19 अप्रैल) : बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ऐसी ख़बरों का खंडन किया है कि वो शीघ्र ही अपने बॉयफ्रैंड से शादी करने के बाद फिल्मों को अलविदा कह देंगी। बॉलिवुड में तमन्ना हमशक्ल्स और हिम्मतवाला जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि तमन्ना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ शीघ्र ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और उनकी रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म आखिरी होगी। ऐसी रिपोर्ट का पता चलते ही तमन्ना ने ट्वीट किया- 'मैं आने वाले लंबे समय तक शादी नहीं करने जा रही हूं। इसलिए ऐसी बेबुनियाद ख़बरें फैलाना बंद कीजिए। ये बहुत खराब है।'
बता दें कि दक्षिण की फिल्मों में भी तमन्ना काफ़ी लोकप्रिय हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि तमन्ना भी एक्ट्रेस असिन का अनुसरण करेंगी। असिन हाल में कारोबारी राहुल शर्मा से शादी के बाद फिल्मों में नहीं दिखी हैं।
तमन्ना ने एक और ट्वीट में कहा, 'ऐसी मूर्खतापूर्ण ख़बर पर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हूं। ऐसी बेबुनियाद ख़बर को जारी करने से पहले पुष्टि की जानी चाहिए। ये शर्मनाक है।'