---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण की तैयारियां पूरी हो चुकी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन होते ही 7 लाख घरों में 16 लाख लड्डू बांटे जाएंगे। आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ ही दिव्य काशी, भव्य काशी कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, ये कार्यक्रम 14 जनवरी तक चलेगा। वही कल से काशी में तीन दिनों तक दीवाली मानने की भी तैयारी है।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से गंगा नदी के किनारे उतरेंगे। पीएम मोदी क्रूज से ललिता घाट पहुंचेंगे। ललिता घाट से कलश में गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में जाएंगे और बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर करीब 1.30 बजे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन होगा। पीएम मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। शाम 5:30 बजे के आसपास पीएम मोदी रविदास घाट पहुंचेंगे जहां से क्रूज़ से दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे जहां गंगा आरती में शामिल होंगे। इस दौरान आतिशबाजी, लेज़र शो जैसे कार्यक्रम भी होंगे।
14 दिसंबर को पीएम मोदी वाराणसी के बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही पीएम मोदी सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विकास संबंधी योजनाओं को लेकर बैठक करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होंगे और फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 8 मार्च 2019 को किया था। 50 हजार वर्गफीट से ज्यादा एरिया में विश्वनाथ धाम बनकर तैयार है। इस कॉरिडोर के जरिए गंगा घाट से सीधे काशी विश्वनाथ के दर्शन हो सकेंगे और कॉरिडोर में करीब 125 छोटे-बड़े मंदिरों की सीरीज है, इसके अलावा कॉरिडोर में वैदिक केंद्र तथा आधुनिक सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है।
काशी कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर वाराणसी के सात लाख घरों में 16 लाख लड्डू बांटे जाने की तैयारी है और इसीलिए अलग-अलग जगहों पर लड्डू बनाए जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण कार्यक्रम को आम जनता को दिखाने के लिए प्रदेश के सभी गांवों और 27 हजार से ज्यादा शिवालयों और प्रमुख मठ, मंदिरों में विशाल स्क्रीन लगाई जाएंगी। बीजेपी इस मौके पर साधु-संतों तथा धर्माचार्यों को सम्मानित भी करेगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.