रोहतक: जीवन के महत्वपूर्ण साल देशसेवा में गुजारने वाले रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान को क्या मालूम था कि उसके सामने उसके जवान बेटे का खून से लथपथ शव देखना पड़ेगा। रोहतक के बलियाना गांव में हुई गैंगवार में एक युवक की हत्या हो गई, जबकि सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब 15 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया।
मामला पुरानी रंजिश का है। मृतक पर भी हत्या का आरोप था। पहले भी गांव में गैंगवार हो चुकी है। फिलहाल भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हुए हैं।
हत्या के मामले में जमानत पर आए एक आरोपी पर करीब दस से पंद्रह बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिटायर्ड सीआरपीएफ के जवान को भी कई गोलियां लगी हैं, इसके अलावा एक युवक और गोली लगने से घायल हुआ है। फिलहाल घायलों को पीजीआई भेजा गया है। घटना की सूचना पर पुलिस, एफएसएल और सीआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
दरसल रोहतक के बलियाना गांव के विकास उर्फ बिक्की पर हत्या का मामला दर्ज है, जिसके बाद विक्की जमानत पर बाहर आया हुआ था। आज सुबह विक्की अपने आफिस में बैठा हुआ था कि अचानक बाइक, गाड़ी में सवार होकर दस से पंद्रह युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके बाद विक्की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच सौ मीटर दूर बैठे विक्की के पिता रघबीर को भी गोली लगी है। गोली चलाने वाले बदमाशो के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए।
मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेंद्र सिंह कादयान ने कहा कि काले रंग की अल्टो में बदमाश आए और ताश खेल रहे विक्की पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद विक्की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पिता और एक युवक गोली लगने से घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर पड़ोसी बुजुर्ग ने कहा कि विक्की पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज हुआ है और गांव में पिछले दस सालों से गांव में गैंगवार के चलते हत्याएं होती रही हैं। विक्की की हत्या भी आपसी रंजिश के चलते हुई है। गौरतलब है कि विक्की के पिता रघबीर सिंह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे, जिन्हें गोली लगी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.