पटना: बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ का बजट पेश किया। बजट सत्र से पहले ही विधान सभा और विधान परिषद में विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच सत्र 2 बजे के लिए स्थगित हो गया।
दोबारा दूसरी पाली में शुरू हो सत्र में वित्त मंत्री ने 55 मिनट के अपने भाषण में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार की कुल आय 2 लाख 18 हजार 502 करोड़ रुपए है। वहीं राजकोषीय घाटा 3 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया है। बजट में कृषि के लिए 550 करोड़ का प्रावधान किया गया।
वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपना पहला नीतीश सरकार का 16वां बजट पेश करते हुए कई शेर पढ़े। उन्होंने भाषण की शुरूआत 'नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं, कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं। ' पंक्तियों से की। बीच-बीच में भी उन्होंने कई शेर पढ़े। इसमें 'उनकी शिकवा है कि मेरी उड़ान कुछ कम है। मुझे यकीं है कि ये आसमां कुछ कम है। वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमां से। रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा। थककर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।'
युवा और रोजगार पर फोकस: बजट भाषण के शुरूआत में ही वित्त मंत्री का पूरा फोकस युवा और रोजगार पर था। इसके अलावा महिलाओं को ब्याजमुक्त लोन देने की बात कही। बजट में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट में 20 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित करने और 5 जिलों में फार्मेसी कॉलेज खोलने, एक और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के अलावा हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाकर युवाओं के रोजगार के लिए मौके बढ़ाए जाने का प्रावधान बजट में किया गया है।
स्वच्छता पर फोकस: तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ शहर बनाने के लिए बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा। इनमें बेघरों को घर दिया जाएगा। नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण होगा। बजट में वाटर ड्रेनेज के लिए 150 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
तेजस्वी यादव का ट्रैक्टर बाहर ही रोका गया: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे। हालांकि ट्रैक्टर को अंदर जाने की परमिशन नहीं दी गई। वे अपनी गाड़ी से ही विधानसभा पहुंचे। उन्होंने विस में बिहार बोर्ड में पेपर लीक का मामला उठाया। इसपर अध्यक्ष ने कहा कि अभी ऐसे सवाल उठाने का समय नहीं है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.