रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र की शुरूआत हो गई। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि धान का मान बना रहे। इसलिए इससे एथेनाल भी बनाया जाय। ताकि धान का दूसरे व्यावसायिक कार्यों में उपयोग हो सके।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपने 95 प्रतिशत किसानों का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने वाला पहला राज्य बन गया है। 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी एक रिकॉर्ड है। इसके साथ राज्यपाल ने राज्यसरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मेरी सरकार ने कोरोना काल मे मजदूरों के खाने पीने, प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम किया है। उस कठिन समय में 67 लाख राशन कार्ड धारियों को राशन भी दिया गया। 57 लाख अंत्योदय कार्डधारियों को चावल और चना दिया गया।
राष्ट्रगान की धुन के बाद बजट अभिभाषण:
विधानसभा परिसर में अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल अनुसूईया उइके का स्वागत किया। राज्यपाल के हॉल में प्रवेश करने के बाद बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। उसके बाद राज्यपाल ने अपना अभिभाषण शुरू किया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.