नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। ऑउट ऑफ कंट्रोल होती कोरोना की दूसरी लहर ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ आम लोगों को भी टेंशन में डाल दिया है। पंजाब में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के फिर से बढ़ते संकट को को देखते हुए राज्य की कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार अलर्ट मोड में है और तमाम एहतियातन कदम उठा रही है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार रिव्यू बैठक के जरिए कोरोना की हालत पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। साथ ही कैप्टन ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर देने का निर्देश दिया। बुधवार को हुई रिव्यू बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अब राज्य में प्रतिदिन दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। इसके साथ ही कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ाई जाएगी और प्रतिदिन 50 हजार लोगों का टेस्ट किया जाएगा। साथ ही पी.जी.आई. में पंजाब के मरीज़ों के लिए 50 आई.सी.यू. बिस्तर आरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री से अपील करेंगे। राज्य में कोविड-19 टीकाकरण को उत्साहित करने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया गया।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए पंजाब में 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। मास्क न पहनने व उचित शारीरिक दूरी की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे जा रहे है। पंजाब सरकार ने साफ किया है कि राज्य में राजनीतिक जमावड़ों पर रोक रहेगी। उल्लंघन करने वालों पर डी.एम.ए. और महामारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमें दर्ज किए जाएंगे। सरकार ने विवाह, अंतिम संस्कार के समय अंदुरूनी जमावड़ों की संख्या 50 और बाहरी संख्या 100 तक सीमित कर दी है। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों के मुलाजिमों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: लुधियाना में फैक्ट्री की छत गिरने से 4 की मौत, 9 घायल, यहां देखिए राज्य की अन्य बड़ी खबरें
एक नजर में पंजाब की अन्य बड़ी खबरें...
- पंजाब सरकार टपरीवास और बाजीगर भाईचारे के कल्याण के लिए वचनबद्ध: चेयरमैन जग्गा राम।
- कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला का प्रयास लाया रंग- 735 करोड़ रुपए के सडक़ प्रोजेक्टों की शुरुआत इसी महीने।
- पंजाब के राज्यपाल ने जस्टिस महताब गिल और अमरप्रताप सेखों को शपथ दिलाई।
- पंजाब सरकार ने 5 जिलों के ट्रशरी स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों की सूची में 79 नये प्राईवेट अस्पताल किये शामिल।
- मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ रोकथाम कामों के लिए 130 करोड़ रुपए मंजूर।
- पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. ने साझी कार्यवाही के अंतर्गत भारत-पाक सरहद पर पाकिस्तानी तस्कर को किया ढेर। 23 किलो हेरोइन और हथियार बरामद। बैल्जियम आधारित आतंकवादी और नशा तस्कर जगदीश भूरा इस नशे के कारोबार में मुख्य साजिशकर्ता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.