---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने गेंदबाजी एक्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। यंग क्रिकेटर उन्हें फॉलो भी करने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि इन दिनों नए-नए गेंदबाजी एक्शन सामने आ रहे हैं।
एक ऐसे ही अजीब एक्शन ने क्रिकेटप्रेमियों को चौंका दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के एक क्रिकेटर जॉर्ज मैकमेनेमी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिख रहा है कि बल्लेबाज रन ठोकने की तैयारी कर जोश भर रहा है, तो मैकमेनेमी धीमे-धीमे कदमों से आते हैं।पहले वो हाथ उठाते हैं, फिर गेंद डालने से पहले पैरों को हिलाकर डांस करने लग जाते हैं।
बल्लेबाज का जोश ठंडा
काफी देर तक ये एक्शन करने के बाद जब गेंदबाज बॉल फेंकता है, तब तक बल्लेबाज का जोश ठंडा हो जाता है। इसके बाद बल्लेबाज गेंद को रोक देता है। गेंदबाज के अजीब एक्शन से बल्लेबाज खासा परेशान हो जाता है। इस गेंदबाज के एक्शन को देख सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन पूछ रहे हैं भाई बॉल कब डालेगा?
इस खेल ने मुझे खुश किया है
मैकमेनेमी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'दोस्तों मैं मूर्ख हो सकता हूं, मैं दुनिया का सबसे खराब क्रिकेटर भी हो सकता हूं, लेकिन इसी खेल ने मेरी जान बचाई है। इसने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को समृद्ध किया है और मुझे एक बार फिर खुश रहने के लिए एक मंच दिया है। मेरी अविश्वसनीय मां को स्वर्ग में गौरवान्वित करने का प्रयास किया है। क्रिकेट आई लव यू।'
और पढ़िए - The 6ixty: CPL से पहले 6 विकेटों से खेला जाएगा क्रिकेट का नया टूर्नामेंट, क्रिस गेल होंगे एम्बेसेडर
इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें गेंदबाज लगान फिल्म के कैरेक्टर 'गोली' की गेंदबाजी एक्शन में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहा था। फैन्स ने उस गेंदबाजी एक्शन की खूब तारीफ की थी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.