नई दिल्ली: झारखंड के 22 साल के बल्लेबाज ईशान किशन ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टी 20 में डेब्यू कर ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोंक डाला। क्रिकेट के गलियारे ईशान की वाहवाही से गूंज रहे हैं। बेहतरीन बल्लेबाजी से ईशान ने इंग्लिश गेंदबाजों को ऐसे धोया कि सब देखते ही रह गए। उन्होंने डेब्यू मैच में महज 28 गेंदों में शानदार अर्धशतक ठोंक दिया। उन्होंने 5 चौके, 4 छक्के जड़ और 32 गेंदों में 175 की स्ट्राइक रेट से 56 रन ठोंक डाले। ईशान ने 42 रन के बाद दो छक्के जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।
ईशान की बल्लेबाजी ने भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को भी मुरीद बना लिया। सहवाग इस बल्लेबाज के इस तरह कायल हुए कि खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए। सहवाग ने ट्वीट कर कहा, झारखंड के एक युवा कीपर बल्लेबाज ने बल्लेबाजी क्रम को बढ़ावा दिया और अपनी काबिलियत को साबित किया। ईशान किशन की निडरता और आक्रमणकारी बल्लेबाजी ने मुझे मुरीद बना लिया।
हालांकि पहले मैच में अच्छे से अच्छा खिलाड़ी नर्वस हो जाता है। ईशान भी हुए, लेकिन उनके मन में क्या चल रहा था। हाफ सेंचुरी लगाने के बाद कैसा लग रहा था, इस सबके बारे में ईशान किशन ने खुद खुलासा किया है। युजवेंद्र चहल ने ईशान किशन का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने अपने डेब्यू मैच के बारे में कई बातें कही हैं। युजवेंद्र ने पूछा-जब फिफ्टी हो गई तो हम देख रहे थे कि दो तीन सेकंड तक तुमने बैट नहीं उठाया? क्या तुम्हें पता नहीं चला कि फिफ्टी हो गई है? या फिर नर्वस हो गए थे?
इस पर ईशान ने कहा, नहीं मैं नर्वस नहीं हुआ था, मैं सच कहूं तो मुझे पता ही नहीं चला कि फिफ्टी हो गई है और मैं श्योर भी नहीं था। इसके बाद मुझे विराट भाई ने बोला-टॉप ईनिंग्स, तो मुझे समझ आया। वैसे मैं फिफ्टी के बाद बैट ऊंचा नहीं करता। मैं एकाध बार ही बैट दिखाता हूं। लेकिन हुआ क्या कि वहां पीछे से विराट भाई की आवाज आई, वो चिल्लाते हुए बोले- ओए चारों तरफ घूमते हुए बैट दिखा, सबको बैट दिखा, पहला मैच है तेरा बहुत अच्छे। उसके बाद मैंने फिर सभी को बैट दिखाया।
ईशान ने कहा, किसी भी यंगस्टर के लिए ये बहुत गौरवान्वित करने वाला पल होता है, जब उसे अपने देश की जर्सी में खेलने का मौका मिले। जहां तक आप स्पीच की बात कर रहे हैं तो ये मेरे अंदर की आवाज थी। मैं बहुत खुश था। युजवेंद्र ने पूछा- अपनी ईनिंग कैसे प्लान की? तो ईशान ने कहा, विराट भाई, हार्दिक भाई ने बोला था कि आपको बस एंजॉय करना है। चहल भाई आपने भी मुझे कुछ टिप्स दिए थे। आपने बोला कि तू टाइम लेना चाहे, तो लेना लेकिन फ्री होके खेलना। आईपीएल में तू जैसे बड़े शॉट मारता है, वैसे ही रन ठोंकना। मैंने बस वही सोचा था।
युजवेंद्र ने पूछा, विराट भाई से आपकी क्या बात चल रही थी? इस पर ईशान बोले-मुझे उनका लेवल मैच करने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी क्योंकि वो जो एनर्जी दिखाते हैं बाउंड्री लगाने के बाद, वो मैंने पहले कभी एक्सपीरियंस नहीं किया है, लेकिन मुझे ये समझ आया कि जब आप इस लेवल पर जाते हो तो आपको कैसा बॉडी लेंग्वेज रखना चाहिए, ये सब चीजें मुझे उनसे सीखने को मिलीं।
ईशान किशन ने अपने डेब्यू मैच के बारे में कई खुलासे किए हैं। ईशान ने कहा, एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे लगता है कि जहां से हम लोग आते हैं, उसमें एक नहीं बहुत लोगों का रोल होता है।
रोहित भाई ने मुझे मैच से पहले यही बोला था कि तू जा रहा है, ओपनिंग कर रहा है तो कोई टेंशन नहीं लेना। जैसे तू आईपीएल में फ्री होकर खेलता है, तुम्हें बस वही करना है, तो मेरे दिमाग में बस वही चीज थी कि मुझे दिमाग पर अतिरिक्त दवाब नहीं लेना है। हालांकि पहले मैच की वजह से मैं नर्वस था, लेकिन जब आप अपने देश की यूनिफॉर्म में होते हो, तो प्रैशर हट जाता है। इसके बाद आप अपना बेहतरीन दे सकते हो।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.