नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की काफी आलोचनना हो रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके, जिससे लोग सवाल उठा रहे हैं। वहीं, टीम के बतौर कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे का बचाव किया हैं। उन्होंने कहा है कि अगर आप कुछ उगलवाना चाहते हैं तो यह हो नहीं सकेगा।
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘मेरा मसला बतौर बल्लेबाज रहाणे से है। मेलबर्न में शतक के बाद उन्होंने नाबाद 27*, 22, 4, 37, 24, 1 और 0 रन बनाए। शतक के बाद उम्दा खिलाड़ी लय कायम रखते हैं और खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों का दबाव कम करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में बतौर कप्तान टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए रहाणे की तारीफ हुई थी, लेकिन मेलबर्न में शतक के बाद वह बल्ले से कमाल नहीं कर सके हैं। कोहली ने हालांकि कहा, ‘मैं भी बोल्ड हो गया था। अगर आप कुछ उगलवाना चाहते हैं तो वह नहीं हो सकेगा क्योंकि ऐसा कुछ है ही नही।
अजिंक्य और पुजारा हमारे सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट बल्लेबाज है और हमें उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है। कोहली ने चेन्नई में रहाणे के प्रदर्शन के बारे में कहा, 'यह सिर्फ एक टेस्ट और दो पारियों की बात हैं। आप इस पारी को एक तरफ रख सकते हैं, लेकिन पहली पारी में वह चौका लगाना चाहते थे, जिसे रूट ने शानदार कैच में तब्दील कर दिया था। अगर वह गेंद बाउंड्री पार जाती तो ऐसी बात नहीं हो रही होती। कोई समस्या नहीं है, हर कोई वास्तव में अच्छा खेल रहा है।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमें उन चीजों को समझना होगा, जो हमने इस मैच में बेहतर तरीके से की और जो चीजें हम नहीं कर सके। एक टीम के रूप में हम हमेशा सुधार करना चाहते हैं. इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट मैच में हमारी तुलना में अधिक पेशेवर थी।
भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई की टीम अगले मैचों में कड़ी टक्कर देगी। उन्होंने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि अगले तीन मैचों में हम कड़ी टक्कर दें और चीजों को अपने हाथ से निकलने नहीं दे जैसा की इस टेस्ट में हुआ।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.