नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं, जिन्हें देख क्रिकेटप्रेमी अचंभित हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला सोमवार को कर्नाटक और केरल के बीच हुए मैच के दौरान। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम की ओर से ओपनर समर्थ और देवदत्त पडिक्कल ने रनों का तूफान मचा दिया। समर्थ ने 192 और देवदत्त पडिक्कल ने 101 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल क्रिकेटप्रेमियों की वाहवाही बटोरी।
देवदत्त पडिक्कल की यह लगातार चौथी सेंचुरी है। उन्होंने दो छक्के और 10 चौके जड़कर शानदार शतक बनाया। देवदत्त का यह लगातार चौथा शतक है। उन्होंने इससे पहले रेलवेज के खिलाफ मैच में 125 गेंदों पर नाबाद 145, केरल के ही खिलाफ अन्य मैच में 138 गेंदों पर नाबाद 126 और उड़ीसा के खिलाफ 140 गेंदों पर 152 रन बनाए हैं।
वहीं, बिहार के खिलाफ 98 गेंदों पर 97 और यूपी के खिलाफ 84 गेंदों पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेल सुर्खियां बटोर ली हैं। इस तरह देवदत्त ने पिछले 6 मैचों में 673 रन ठोंक दिए हैं। देवदत्त मैदान के बाहर छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज कई बार महेंद्र सिंह धोनी के हैलिकॉप्टर शॉट लगाकर भी बड़े शॉट खेलते देखे गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.