---- विज्ञापन ----
News24
Legends League Cricket: दिग्गजों के क्रिकेट टूर्नामेंट को खासा पसंद किया जा रहा है। सभी फैंस अपने-अपने पसंदीदा क्रिकेटर को फिर से मैदान पर देखने को उत्सुक रहते हैं। टूर्नामेंट में इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच हुए मुकाबले में युसूफ पठान शतक से चूक गए, लेकिन उनके बल्ले ने कहर ही बरपाया। उन्होंने अपनी पारी में कुल 40 गेंदे ही खेली, लेकिन उसमें ही 80 रन थोक डाले। उन्होंने पारी में 5 छक्के और 9 चौके लगाए। India Maharajas ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। इरफान पठान ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाए और 4 ओवर के कोटा में 2 विकेट भी लिए।
और पढ़िए – भारत के महान पूर्व फुटबॉलर और मशहूर कोच सुभाष भौमिक का निधन
मिस्बाह उल हक की कप्तानी में एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते 175 रन बनाए। एशिया लायंस की तरफ से उपुल थरंगा ने सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली। मिस्बाह उल हक ने भी 44 रन बनाए।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.