---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी पिछली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। वॉर्नर ने 92 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके बदौलत दिल्ली 21 रन से जीत दर्ज करके आईपीएल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। अपनी पारी के दौरान वॉर्नर ने कई शॉट्स ऐसे खेले जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
और पढ़िए – टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे रूट : कप्तान स्टोक्स
वॉर्नर ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक अजीब शॉट खेला। 19वें ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर ने अपना रुख उलट दिया और खुद को रैंप शॉट के लिए सेट करते दिख रहे थे। हालाँकि, भुवनेश्वर ने गेंद वाइड फेंका और बल्लेबाज उलझ गया, लेकिन वह किसी तरह अपना बल्ला समय पर नीचे गिराने में सफल रहा और गेंद थर्ड मैन क्षेत्र की ओर खेल दिया।
मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बनाए। वॉर्नर 92 रन की पारी खेली। जवाब में हैदराबाद की टीम 186 रन ही बना पाई और 21 रन से मुकाबला हार गई।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.