नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की शानदार 161 रन की पारी ने जहां दर्शकों को खासा एंटरटेन किया, वहीं ऋषभ पंत ने भी मैदान पर चौके छक्के जड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
लेकिन मैदान पर एक समय ऐसा भी आया जब ऋषभ पंत ने इंग्लिश खिलाड़ियों को एटीट्यूड दिखा दिया। हुआ यूं कि 86वें ओवर में रूट बॉलिंग कर रहे थे कि इस ओवर के दौरान इंग्लैंड के स्लिप में लगे फील्डर्स ने कुछ टिप्पणियां कर दीं। इस पर पंत अपना बल्ला पीछे करके खड़े हो गए और उन फील्डर्स से बात करने लगे।
पंत का एटीट्यूड देखकर लगा कि जैसे वह कह रहे हों कि जब तक आप चुप नहीं होंगे, तब तक मैं बैटिंग नहीं करूंगा। उन्होंने स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स की तरफ मुंह कर कुछ कहा। बाद में ओवर होने पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से भी उनकी बात हुई। फिर बेन स्टोक्स भी पिच के पास आए तो पंत के साथ उनकी काफी बातचीत हुई। फिर स्टोक्स चले गए। ऋषभ पंत ने इस बारे में अंपायर अरविंद शर्मा से भी कुछ कहा। अंपायर ने इस मामले में दखल देते हुए उन्हें समझाया और उन्होंने इंग्लैंड के प्लेयर्स से भी बात की।
इसके चलते कुछ देर तक मुकाबला रुका रहा। ऋषभ पंत और बेन स्टोक्स के बीच हुई इस गहमा गहमी ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच देख रहे दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया। दर्शकों ने इस घटना के बाद ‘ऋषभ पंत ऋषभ पंत’ के खूब नारे लगाए।
दूसरे टेस्ट के पहले दिन छठे नंबर पर उतरे ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के बॉलर लीच पर ऐसा कहर बरपाया कि दर्शक देखते ही रह गए। हुआ यूं कि 259 रन पर भारत के 5 विकेट हो चुके थे, ऋषभ पंत 5 रन बनाकर मैदान पर थे और 16 गेंदें खेल चुके थे। इसी दौरान 79वां ओवर फेंकने आए इंग्लैंड के टॉप स्पिनर लीच पर ऋषभ पंत ने कहर बरपा दिया।
ऋषभ पंत ने कदमों का इस्तेमाल कर शानदार लीच की गेंद को फ्लाइट मोड पर डाल दिया। पंत ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर ऐसा छक्का जड़ा कि लीच के होश उड़ गए। पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ऋषभ पंत ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। खास बात यह रही कि ऋषभ पंत ने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। पंत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 33 रन बना लिए हैं। जबकि टीम का स्कोर 6 विकेट पर 300 रन हो चुका है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.