नई दिल्ली: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले रोमांचक होते जा रहे हैं। एक से एक लाजवाब प्लेयर मैचों को रोमांच के शिखर तक लेकर जा रहे हैं। भविष्य के सितारों की खोज इस ट्रॉफी के जरिए पूरी होगी, इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता।
राहुल चाहर, अवी बरोट, पारस डोगरा, मोहम्मद अजहरुदृदीन, शेल्डन जेक्सन जैसे खिलाड़ियों की प्रतिभा इसी ट्रॉफी के जरिए सामने आई है। यहां तक कि पॉन्डिचेरी के 41 साल के गेंदबाज संथा मूर्ति, जो अभी तक गुमनामी में थे, उन्हें भी इसी ट्रॉफी के जरिए पहचान मिली, जब उन्होंने महज 3 4 ओवर में 5 विकेट निकालकर सबको चकित कर दिया।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक रोमांचक मोड़ तब आया, जब कोलकाता के ईडन गार्डन में झारखंड और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन बनाए। हैदराबाद के बी संदीप ने 37, हिमालय अग्रवाल ने 26 और बुद्धि राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया।
झारखंड के विकास सिंह और विवेक तिवारी ने तीन विकेट लिए। जवाब में बैटिंग करने उतरी झारखंड की टीम से ईशान ने 27, उत्कर्ष सिंह ने 29, आरके सिंह ने 24 और अनुकूल रॉय ने 28 रनों का योगदान दिया, लेकिन खास बात यह रही कि झारखंड की टीम भी 20 ओवर में 139 रन ही बना सकी। इसके बाद जब सुपर ओवर खेला गया, तो झारखंड की ओर से ईशान और अनुकूल रॉय को भेजा गया। ईशान और अनुकूल ने मैदान पर ऐसी तबाही मचाई कि सब देखते ही रह गए।
पहली बॉल अनुकूल रॉय ने खेली, अनुकूल ने इस पर दो रन लिए। दूसरी बॉल पर अनुकूल ने बॉल को फ्लाइट मोड पर डालकर छक्का मार दिया। तीसरी गेंद पर अनुकूल ने एक रन लिया और ईशान को स्ट्राइक दे दी। चौथी गेंद पर ईशान ने बल्ले का मुंह खोल दिया और बॉल को सीधा बाउंड्री पार पहुंचा दिया। ईशान ने छक्का जड़कर हैरान कर दिया। पांचवी बॉल पर ईशान ने एक बार फिर फुलटॉस गेंद का भरपूर फायदा उठाते हुए उस पर छक्का जड़ दिया। छठी गेंद पर ईशान ने दो रन पूरे किए। इस तरह झारखंड ने 24 रनों का लक्ष्य दे दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के प्लेयर ने पहली गेंद पर एक, दूसरी पर दो, तीसरी पर चौका, चौथी पर विकेट, पांचवी पर छक्का और छठी पर महज एक रन बना सकी। इस तरह हैदराबाद 10 रन से हार गई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.