नई दिल्ली: फटाफट क्रिकेट के नाम से मशहूर टी 20 फॉर्मेट के कई मैचों में जबर्दस्त रोमांच देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही रोमांच नजर आया पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में हुए टी 20 मैच के दौरान। इस मैच में अंतिम गेंद तक ऐसा रोमांच बना रहा कि दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। इस मैच में पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ऐसी पारी खेली कि सब दंग रह गए।
पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने उतरे रिजवान ने 7 छक्के और 6 चौके लगाकर मैदान पर भूचाल ला दिया। रिजवान ने 64 गेंदों पर नाबाद 104 रन ठोक डाले, खास बात यह रही कि उनकी टीम का स्कोर 169 रहा, यानी 169 में से 104 रन तो इस बल्लेबाज ने ही बनाए। पाकिस्तान की ओर से कोई अन्य खिलाड़ी 21 रन से ज्यादा नहीं बना पाया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से ओपनर जानेमन मलन ने शानदार पारी खेली। मलन ने 29 गेंदों पर 1 छक्का और 8 चौके लगाकर 44 रन ठोके, लेकिन वे उस्मान कादिर की स्पिन में उलझ गए और बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हेंड्रिक्स ने पारी को संभाला, उन्होंने 42 गेंदों पर 52 रन बनाए।
हेंड्रिक्स से जीत की उम्मीद लगाकर बैठी साउथ अफ्रीका की टीम को उस वक्त झटका लगा, जब 18वें ओवर में हेंड्रिक्स को रन लेने में कंफ्यूजन हो गया, उन्हें कीपर मोहम्मद रिजवान ने रन आउट कर दिया। इस वक्त साउथ अफ्रीका को 17 रन पर 36 रन चाहिए थे। इसके बाद 14 रन पर 31 रन की दरकार थी तो फेलुक्वायो बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। इसके बाद बारी थी अंतिम ओवर की।
अंतिम ओवर की 4 गेंदों पर साउथ अफ्रीका को 17 रन चाहिए थे, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस और जॉन फोर्चुइन से टीम को उम्मीद जगने लगी, प्रिटोरियस ने तीसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया। इसके बाद अंतिम गेंद पर 6 रन बनाने थे, सबकी सांसें थमने लगीं, लगा कि फोर्चुइन छक्का जड़ सकते हैं, फोर्चुइन ने इसकी कोशिश भी की और बॉल को बाउंड्री तक पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन बाउंड्री पर लगे फील्डर यह बॉल रोकने में कामयाब रहा और इस तरह पाकिस्तान ने यह मैच तीन रनों से जीत लिया।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जेकस सिनेमन, डेविड मिलर और क्लासेन नहीं चल सके और 10 रन से भी कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.