नई दिल्ली: दुनिया में एक से एक बल्लेबाज है, जिसे जब भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है वह चूकता नहीं। टी 20 जैसे प्लेटफॉर्म ने ऐसे बल्लेबाजों को शानदार मंच दिया है। गुरुवार को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी 20 के दौरान पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि क्रिकेटप्रेमी देखते ही रह गए।
रिजवान ने 7 छक्के, 6 चौके लगाकर 64 गेंदों में 104 रन ठोक डाले। उनका स्ट्राइक रेट 162 से ज्यादा का रहा। खास बात यह रही कि पाकिस्तान के कुल 20 ओवर में छह विकेट हो गए, लेकिन रिजवान अंत तक मैदान में डटे रहे और नाबाद पारी खेल डाली।
ये भी अहम है कि पाकिस्तान ने इस मैच में 169 रन बनाए हैं। जिसमें से 104 रन रिजवान के ही हैं। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 21 रन से ज्यादा नहीं बना सका। पाकिस्तान की ओर से हैदर अली ने 21, हुसैन तलत ने 15, खुर्शीद शाह ने 12, इफ्तिखार अहमद ने 4 और फहीम अशरफ ने 4 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 3 रन बनाए। ये वही रिजवान हैं, जिन्होंने 7 फरवरी को नाबाद शतक ठोका था। रिजवान ने टेस्ट की दूसरी पारी में 204 गेंदों पर नाबाद 115 रन बनाए थे। पाकिस्तान इस मैच को 95 रन से जीत गया था।
28 साल के रिजवान की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग 16 है। उन्होंने 2008 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।
टेस्ट में उन्होंने 13 मैचों में 44.35 की ऐवरेज से 754 रन रन बनाए हैं। जबकि वनडे में 35 मैचों में 30.42 की औसत से 730 रन बनाए हैं। टी 20 में उन्होंने 27 मैचों में 29.79 की औसत से 417 रन बनाए हैं।
जबकि ओपनर बाबर आजम बिना खाता खोले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 170 रन का लक्ष्य दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्या कमाल करते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.