---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: चेन्नई में आईपीएल 2021 के लिए नीलामी चल रही है। इस दौरान टीमों के बीच टॉप खिलाड़ियों को लेने की होड़ दिखाई दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को 14 25 करोड़ में खरीद लिया है। उन्हें लेने के लिए सीएसके और आरसीबी के बीच होड़ देखने को मिली और अंतत: उन्हें आरसीबी ने खरीद लिया।
मैक्सवेल की इतनी महंगी बिड लगने के बाद ट्वीटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। इसमें भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दिया। सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मैक्सवेल के यहां हर आईपीएल में कुछ ऐसा माहौल रहता है।
नीलामी सूची में 164 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है। उन्हें लेने के लिए आरसीबी, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया और अंतत: वह 16.25 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स के हो गए। मॉरिस का बेस प्राइस 75 लाख रुपए था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.