नई दिल्ली: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (wi vs ban) के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जा रहा है। वेस्ट इंडीज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन बना लिए। वेस्टइंडीज की शुरुआत ठीक रही, ओपनर ब्रेथवेट और कैम्पवेल ने क्रमश: 47 व 36 रन बनाए, लेकिन इन विकेट्स के गिरने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।
खास बात यह रही कि पिछले मैच में ताबड़तोड़ 210 रन ठोक कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले केल मेयर्स महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अबु जायेद की शानदार गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े सौम्य सरकार के हाथों चली गई और इस तरह वे उनसे अच्छी पारी की उम्मीद बेमानी साबित हुई।
अबु जायेद ने पहले दिन केल मेयर्स के अलावा शायन मोजले को भी शिकार बनाया। मोजले के गिल्ले उखाड़ जायेद ने 7 रन पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। वेस्ट इंडीज के बोनर 74 रन बनाकर नाबाद हैं और उनका साथ दे रहे हैं 22 रन बनाकर खेल रहे जोशुआ डा सिल्वा। देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन वेस्ट इंडीज की टीम कितना स्कोर कर पाती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.