नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट के दौरान युवा स्पिनर अक्षर पटेल ने डेब्यू मैच में 5 विकेट चटकाकर क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचित कर दिया। अक्षर पटेल की कातिलाना गेंदों में इंग्लिश प्लेयर इस तरह उलझे कि एक के बाद एक धराशायी होते चले गए। अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड टीम महज 164 रनों पर ढेर हो गई। पहली ईनिंग में 2 महत्वपूर्ण विकेट निकालकर अक्षर ने अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखा दी थी।
वहीं, जब वे दूसरी ईनिंग में मैदान पर उतरे तो 5 विकेट चटकाकर इंग्लिश प्लेयर्स के हौसले पस्त कर दिए। अक्षर ने डोम सिब्ले, जैक लीच, जोए रूट, ओली पोप और ओली स्टोन जैसे महत्वपूर्ण विकेट निकाले। पहले ही टेस्ट में अपनी शानदार स्पिन में इंग्लिश प्लेयर्स को फंसाने वाले अक्षर की परफॉर्मेंस से कप्तान विराट कोहली भी काफी खुश नजर आए। कोहली ने अक्षर के इस तरह मजे लिए जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का आयोजन 24 फरवरी से होना है। दूसरे मैच की जीत के बाद टीम इंडिया काफी उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि अगला मैच किस टीम के खाते में जाता है। तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
ये है टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.