नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले मैच में किसी खिलाड़ी का आत्मविश्वास कितना हो सकता है? क्या कोई खिलाड़ी इतना आत्मविश्वास से भरा हो सकता है कि अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक ठोक डाले और अपनी टीम को हाईएस्ट चेज कर जीत दिला दे। वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी केल मेयर्स ने वो कर दिखाया है, जिसने इतिहास में उनका नाम दर्ज कर दिया है। 28 साल के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान नाबाद 210 रन ठोक डाले।
उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 7 छक्के जड़ डाले और इसी के साथ वे दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ा है। खास बात यह है कि उन्होंने यह दोहरा शतक चौथी ईनिंग और लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं। केल मेयर्स ऐसे ताबड़तोड़ रन बनाए कि क्रिकेट प्रेमी चकित रह गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केल मेयर्स ने ऐसी पारी खेली कि मैदान पर भूचाल ही आ गया, क्रिकेट लवर्स को समझ ही नहीं आया कि वे टेस्ट देख रहे हैं, वनडे या टी 20, केल मेयर्स एक समय इतने खतरनाक हो गए कि बांग्लादेश के बॉलर्स को उनको रोकना मुश्किल हो गया। हालांकि बांग्लादेश के फील्डर्स ने कई बार मिसफील्ड भी की, जिसका मेयर्स ने भरपूर फायदा उठाया।
मेयर्स की तूफानी पारी के बाद दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर्स उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इनमें वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और माइकल वॉन जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
मेयर्स ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू नवंबर 2015 में विंडवार्ड आइसलैंड के लिए किया था। बारबाडोस में पैदा हुए मेयर्स ने चयनकर्ताओं का ध्यान कैरेबियन प्रीमियर लीग में तूफानी प्रदर्शन से खींचा था। उन्होंने सीपीएल 2020 के 9 मैच में 112 रन की औसत से 222 रन बनाए। वे बारबाडोस ट्राइडेंट्स की ओर से खेले थे। टी20 के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले मेयर्स की बदौलत वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को रोमांचक टेस्ट मैच में 3 विकेट से हरा दिया।
टेस्ट के पांचवें दिन रविवार (7 फरवरी) को 395 रन के लक्ष्य को 7 विकेट पर हासिल कर लिया। एशिया में रनचेज करते हुए ये सबसे बड़ी जीत है। वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। श्रीलंका ने 2017 में जिम्बाब्वे के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 388 रन बनाए थे। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2008/09 में चेन्नई टेस्ट में 387 रन बनाए थे। मेयर्स एशिया में चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं।
ये हैं टेस्ट डेब्यू रिकॉर्ड्स
11 दिसंबर 1903
रे फोस्टर 287 रन
इंग्लैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, सिडनी ग्राउंड
16 फरवरी 1972
लॉरेंस रो 214 रन
वेस्ट इंडीज वर्सेज न्यूजीलैंड, किंग्स्टन ग्राउंड
16 अप्रैल 1987
ब्रैंडन कुरुप्पु 201 रन नाबाद
श्रीलंका वर्सेज न्यूजीलैंड, कोलंबो ग्राउंड
26 दिसंबर 1999
एमएस सिनक्लेयर 214 रन
न्यूजीलैंड वर्सेज वेस्ट इंडीज, वेलिंगटन
24 अप्रैल 2003
जेकस रुडोल्फ 222 नाबाद
साउथ अफ्रीका वर्सेज बांग्लादेश, चटगांव
7 फरवरी 2021
केल मेयर्स
210 रन नाबाद
वेस्ट इंडीज वर्सेज बांग्लादेश, चटगांव
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.