नई दिल्ली: अपने पहले इंटरनेशनल वनडे मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाने के बाद चर्चा में आए अफगानिस्तान के 19 साल के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज ने नए प्लेयर्स को प्रेरित करने का काम किया है। रहमानुल्लाह ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर की है। रहमानुल्लाह ने कहा, निश्चित तौर पर पहले मैच का प्रेशर बहुत होता है, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों और कोच का सपोर्ट रहा। इन सबकी वजह से ही मैं मैदान पर अच्छा परफॉर्म कर पाया।
जब मैंने अपनी पारी की शुरुआत की और जब पिच पर सेट हुआ तो मैं विकेट का भरपूर फायदा उठाना चाहता था। रहमानुल्लाह ने कहा, किसी भी प्लेयर के लिए पहले ही मैच में शतक जमाना बहुत कॉन्फिडेंस देता है और उम्मीद है कि मैं भविष्य में भी बेहतर परफॉर्म करूंगा।
सच बोलूं तो मैं किसी भी रिकॉर्ड को तोड़ने या बनाने के लिए मैदान में नहीं उतरा था। लेकिन मुझे खुशी है कि मैं एक रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा। मैं उन सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया, मेरे खेल को पसंद किया। मैं भविष्य में भी उनसे इसी तरह का सपोर्ट चाहता हूं।
राशिद के बाद अफगानिस्तान से अब एक ऐसा टेलेंट सामने आया है, जिसने क्रिकेट की दुनिया में धूम मचा दी है। जी हां, एक ऐसे ही युवा प्लेयर हैं रहमानुल्लाह गुरबाज। रहमानुल्लाह ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे में ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि सब देखते ही रह गए।
खास बात यह है कि रहमानुल्लाह का यह डेब्यू मैच है और ऐसा करने वाले वे अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनकी उपलब्धि पर अफगान क्रिकेट बोर्ड ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, रहमानुल्लाह को बधाई। वह ऐसा करने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने। उन्होंने वन डे इंटरनेशनल में शतक लगाया।
रहमानुल्लाह ने कुल 127 रन बनाए। रहमानुल्लाह विकेटकीपर भी हैं। उन्होंने कुल 127 गेंदें खेलीं। उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा। अफगानिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर कुल 287 रन बनाए।
अफगानिस्तान की ओर से दूसरा बड़ा स्कोर राशिद खान ने बनाया। उन्होंने 55 रन बनाए और रन आउट होकर पवेलियन लौटे। राशिद खान ने 30 बॉल खेलीं और 5 छक्के और दो चौके जड़ दिए। आयरलैंड की ओर से भी एक शानदार बॉलर सामने आया। आयरलैंड के बॉलर एंडी मैक्ब्रेयान ने 29 रन देकर 5 विकेट झटके।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.