नई दिल्ली: भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (आर अश्विन) भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बन गए हैं। अश्विन ने ये उपलब्धि चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान हासिल की है। रविवार को इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टॉक्स (Ben Stokes) को वापिस पवेलियन भेजकर अश्विन ने भारत में 266 विकेट लेने का आंकड़ा पार कर लिया। अश्विनी से पहले भारत में टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के बॉलर हरभजन सिंह थे, जिन्होंने 265 विकेट चटकाए। पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले 350 विकेटों के साथ आज भी इस फेहरिस्त में शीर्ष पर बने हुए हैं।
बता दें कि शनिवार को दिन के आखिरी ओवर में भारत के विकेट कीपर-बैट्समैन ऋषभ पंत और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बीच किसी बात को लेकर जमकर गहमागहमी हो गई थी। बाद में बेन स्टोक्स भी इस बहस में शामिल हो गए। ऐसे में ऑली स्टोन द्वारा फेंके गए दिन के आखिरी ओवर से पहले स्टोक्स और पंत के बीच जमकर बहस हुई थी।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम पर रविचंद्रन अश्विन का कहर टूट पड़ा। लंच से पहले अश्विन ने ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लिश प्लेयर देखते ही रह गए। डोम सिब्ले को सस्ते में निपटाने के बाद अश्विन ने डेन लॉरेंस का शिकार कर डाला। अश्विन ने लंच से पहले लॉरेंस को पवेलियन भेज दिया।
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने टर्न लेती बॉल पर लॉरेंस इस तरह फंसे कि कैच उछाल बैठे। शुभमन गिल ने इसे अच्छे से जज किया और शानदार कैच लपक लिया। इस तरह लॉरेंस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.