नई दिल्लीः भारतीय कप्तान विराट कोहली के पहले टेस्ट के बाद भारत लौटने पर अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की कमान सौंपी गई थी। रहाणे ने न केवल मैदान में शानदार पारी खेली, बल्कि अपनी कप्तानी से भी दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने तो यहां तक कह दिया कि उनकी जमाई फील्डिंग वाकई बहुत लाजवाब थी, जिसने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसा लिया।
आस्ट्रेलिया में दूसरे मैच में शतकीय पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे का नाम एमसीजी स्टेडियम के ऑनर बोर्ड पर उकेरा गया है। यह दूसरी बार है जब रहाणे का नाम बोर्ड पर सम्मान के रूप में शामिल किया गया है। इससे पहले रहाणे ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 147 रन बनाए थे। इस बोर्ड पर मैदान में टेस्ट सेंचुरी और पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए हैं। रहाणे का नाम यूं ऑनर बोर्ड पर उकेरा जाना भारतीय दर्शकों के लिए गौरव का पल बन गया।
अजिंक्य रहाणे से पहले न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल आखिरी बल्लेबाज थे, जिनका नाम दिसंबर 2019 में 121 रन के बाद ऑनर्स बोर्ड में उत्कीर्ण किया गया था। अजिंक्य रहाणे ने 2014 के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान 147 के बाद पहली बार एमसीजी ऑनर्स बोर्ड में भाग लिया था। हॉलिडे लिस्ट के अन्य प्रसिद्ध भारतीय बल्लेबाज हैं: वीनू मांकड़, सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा।
बॉलर्स में इनके नाम शामिल
प्रमुख भारतीय गेंदबाजों के नाम भी एमसीजी ऑनर्स बोर्ड में उत्कीर्ण हैं। एमसीजी में इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर, कपिल देव, अनिल कुंबले और जसप्रीत बुमराह ने पांच-पांच विकेट लिए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.