रायपुर: कहते हैं शेर की उम्र भले ही बढ़ जाए, लेकिन वो शिकार करना नहीं भूलता। वीरेंद्र सहवाग, जो ओपनिंग करने मैदान पर उतरते, तो दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते। बॉलर के पैर कांपने लगते, क्योंकि सहवाग उन्हें पहली ही बॉल से ऐसा धुनना शुरू करते कि उनकी लय बिगड़ जाती।
कुछ ऐसा ही नजारा 42 साल के सहवाग ने एक बार फिर पेश कर दिया। मौका था रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के तहत खेले गए मैच का। बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 मैच खेलने उतरे भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी का ऐसा नजारा पेश किया कि दुनिया देखती रह गई।
111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन और सहवाग ने ओपनिंग कर एक बार फिर लीजेंडरी दिनों की यादें ताजा कर दीं। सहवाग ने मैदान पर ऐसा गदर मचाया कि दर्शक खुशी से झूम उठे। वही लाजवाब शॉट, वही बेहतरीन कला और गजब का फुटवर्क प्रदर्शित कर सहवाग ने आते ही रन ठोंकना शुरू कर दिया। सहवाग अक्सर पहली गेंद पर चौका जड़ते थे, उन्होंने इस बार भी वैसा ही किया और पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगा दी।
इसके बाद सहवाग ने रनों का ऐसा तूफान मचाया कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। सहवाग ने 35 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौके ठोंक डाले। सहवाग ने 80 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 228.57 का रहा। सहवाग की बल्लेबाजी देख दर्शकों को लगा मानो इन्होंने कभी संन्यास लिया ही नहीं हो।
भारत ने सहवाग के तूफानी अर्धशतक से 10.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 26 गेंद में पांच चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। दोनों की जुगदबंदी ऐतिहासिक रही।
पहले ही ओवर से हावी
सहवाग ने मोहम्मद रफीक के पहले ही ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 19 रन ठोंक डाले। उन्होंने महज 20 गेंदों में ही फिफ्टी जड़ दी। सहवाग और सचिन ने फिर खालिद महमूद के ओवर में तीन चौके जड़े, इसके बाद सहवाग ने छक्का लगाकर भारत को शानदार जीत दिला दी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम 109 रन पर ही सिमट गई। टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन फिर प्रज्ञान ओझा और युवराज सिंह की कमाल की गेंदबाजी से विकेट चटका डाले। बिना नुकसान के 59 रन स्कोर होने के बाद भी टीम के 10 विकेट 50 रन में गिर गए। युवराज सिंह और ओझा ने दो-दो विकेट चटकाए। रायपुर के मैदान पर ये मैच खेला गया। उल्लेखनीय है कि सहवाग ने 20 अक्टूबर 2015 को संन्यास ले लिया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.