---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। महंगे-महंगे खिलाड़ी बड़े-बड़े छक्के ठोक रहे हैं। पहले ही मैच में विराट की सेना के दमदार सिपाही ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की कि खुद कप्तान दंग रह गए।
जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला 11 वें ओवर की पहली ही गेंद पर। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या अपना दूसरा ओवर डालने आए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि पहली ही बॉल पर उनकी जोरदार कुटाई हो जाएगी।
इस समय आरसीबी का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 75 रन पर था। मैक्सवेल 18 रन बनाकर खेल रहे थे। क्रुणाल ने जैसे ही पहली गेंद डाली, स्ट्राइक पर खड़े आरसीबी के 14.25 करोड़ के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने मिड विकेट के ऊपर से ऐसा छक्का कूटा कि बॉल सीधा स्टेंड्स के ऊपर जाकर टप्पा खाई। यदि ये बॉल यहां टप्पा नहीं खाती, तो स्टेडियम पार कर जाती।
ये नजारा देख कप्तान विराट कोहली भी दंग रह गए। वीडियो में उनका ओहह...एक्सप्रेशन नजर आया है। मैक्सवेल ने पहले मैच में 3 चौके-2 छक्के कूटे। उन्होंने 28 गेंदों पर 39 रन बनाए। पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को मात देकर अपने हौसले बुलंद कर लिए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी अपनी विजयी यात्रा बनाए रखने में कितना कामयाब होती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.