नई दिल्ली: कहते हैं क्रिकेट में कुछ भी संभव है। यहां कब किसकी बाजी पलट जाए कहा नहीं जा सकता। आपने कई मैच देखे होंगे, लेकिन ऐसा मैच तो शायद ही देखा हो, जिसमें महज 2.4 ओवर में ही किसी टीम को जीत मिल जाए। जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला वुमन सीनियर वनडे ट्रॉफी के दौरान सोमवार को इंदौर के मैदान पर। जहां महज 2.4 ओवर में ही टीम को जीत मिल गई। मध्यप्रदेश और नागालैंड के बीच हुए इस मैच में क्रिकेट का अनोखा नजारा देखने को मिला।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर में से महज 16.5 ओवर ही खेल पाई और सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। नागालैंड की टीम की ओपनर बसुमतरी 0 और विकेटकीपर ज्योति 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद मानो विकेट्स की झड़ी लग गई।
खिलाड़ी एलिना, एलिमिनिया 0 रन पर आउट हो गईं। कप्तान सेंटिलेम्ला महज 5, केकरियनो 5 रन बनाकर चलती बनीं। सातवें और आठवें नंबर पर उतरीं खिलाड़ी तालिरेन्ला और सरिबा 0 रन पर आउट हो गईं। वहीं आठवें नंबर पर उतरीं सोयीकुम्ला भी 0 रन चलती बनीं।
नागालैंड की ओर से नौंवे नंबर पर उतरीं खिलाड़ी मेरेन्सोला ही 11 रन बनाने में सफल हो सकीं। जो सर्वोच्च स्कोर रहा। प्रियंका कर्माकर 2 रन बनाकर नाबाद रहीं। तीन रन एक्स्ट्रा के रहे। इस तरह पूरी टीम 16.5 ओवर में 27 रन बनाकर पवेलियन चली गई।
प्रीति यादव चमकीं
नागालैंड की टीम को एक के बाद एक झटके देने का श्रेय मध्यप्रदेश की बॉलर प्रीति यादव को जाता है। जिन्होंने 6.5 ओवर में महज 11 रन देकर 5 विकेट चटका डाले। वहीं, कप्तान पूजा वस्त्राकर ने 6 ओवर में 3 विकेट निकाले। तमन्ना निगम ने एक विकेट लिया।
इस तरह खत्म हो गया मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने महज 2.4 ओवर में ही ये मैच जीत लिया। कप्तान पूजा वस्त्राकर ने 5 चौके जड़े और 12 गेंदों पर 26 रन ठोंक डाले। वहीं सलोनी डोंगरे ने दो रन बनाए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.