---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हरा दिया है। अब भारत फाइनल में इंग्लैंड के साथ खेलेगा। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान यश धुल ने शानदार शतक लगाया। धुल 110 रनों की पारी खेली। मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने उप-कप्तान शेख रशीद के साथ मिलकर 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई। जब यश धुल बल्लेबाजी करने उतरे थे तो भारतीय टीम 37 रनोंं पर दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। यश ढुल को उप-कप्तान शेख रशीद का बेहतरीन साथ मिला।
और पढ़िए - एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन, एश्ले जाइल्स को देना पड़ा इस्तीफा
शेख रशीद ने 94 रनों की पारी खेली और वह महज छह रनों से शतक चूक गए। यश धुल ने विराट कोहली की बराबरी कर ली है। धुल भारत की तीसरे कप्तान बन गए जिन्होंने अंडर 19 विश्व कप में शतक जमाया। उनसे पहले विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ही यह कारनामा कर सके थे। कोहली ने 2008 के अंडर-19 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था। वहीं, उन्मुक्त चंद ने 2012 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले शतकीय पारी खेली थी।
यश धुल की शतकीय पारी के बाद आईपीएल में उनपर पैसों की बारिश हो सकती है। बता दें कि मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है। धुल का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है और उन्हें अनकैप्ड ऑलराउंडर कैटेगरी में लिस्टेड किया गया है। अब धुल के उपर कई फ्रेंचाइजी की नजर होगी।
कल के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 290 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 41.5 ओवर में ही 194 रनों पर सिमट गई।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.