नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मंच के जरिए एक से एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज और तूफानी गेंदबाजों का हुनर सामने आया है। रविवार को खेला गया फाइनल में भले ही तमिलनाडु ने बरोडा पर धमाकेदार जीत दर्ज की हो, लेकिन इस फाइनल में विपक्षी टीम के भी खिलाड़ी चमके। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इन खिलाड़ियों ने क्रिकेटप्रेमियों को आश्चर्यचकित कर दिया।
विष्णु सोलंकी
बरोडा के विष्णु सोलंकी टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ी के रूप में चमके। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरोडा की टीम के ओपनर जब सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए तब विष्णु सोलंकी ने पारी को संभाला। विष्णु ने बरोडा की ओर से सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। अपनी ताबड़तोड़ पारी में विष्णु ने दो छक्के और एक चौका लगाया। उन्होंने 55 गेंदें खेलीं।
कहा जा सकता है कि यदि विष्णु न होते तो बरोडा की टीम 100 का आंकड़ा भी बामुश्किल पार कर पाती। ये वही विष्णु हैं, जिन्होंने क्वार्टर और सेमिफाइनल में शानदार पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों की वाहवाही लूटी थी। बरोडा के ए सेठ ने भी 30 गेंदों पर 29 रन का योगदान दिया। भार्गव भट्ट ने 5 गेंदों पर 12 रन बनाए।
एम सिद्धार्थ
बरोडा की पारी को ध्वस्त करने में सबसे बड़ा योगदान रहा तमिलनाडु के बॉलर एम सिद्धार्थ का। सिद्धार्थ ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट निकाले। उन्होंने बरोडा के कई प्लेयर्स को आते ही पवलेयिन भेज दिया। अपनी स्पिन के जाल में फंसाकर सिद्धार्थ ने बरोडा को एक के बाद एक कई झटके दिए।
हरि निशांत
तमिलनाडु के ओपनर हरि निशांत ने 38 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए।
अपराजित
बैट्समैन बी अपराजित ने 35 गेंदों पर 29 रन बनाए। उन्होंने सार्थक पारी खेली और एक चौका लगाया। अपराजित ने क्वार्टर फाइनल में भी बेहतरीन पारी का मुजायरा पेश करते हुए 45 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्होंने दो छक्के और 3 चौके लगाए।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके लगाए।
शाहरुख खान
7 गेंदों पर 257 की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार 18 रन बनाने वाले शाहरुख खान का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा है। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। ये वही शाहरुख खान हैं कुछ ऐसा ही टेलेंट नजर आया तमिलनाडु और हिमाचल के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल की टीम ने 20 ओवर में 135 रन बनाए।
क्वार्टर फाइनल मैच में भी सातवें नंबर पर उतरे शाहरुख खान ने करिश्मा कर दिखाया। शाहरुख ने मैदान पर आते ही धूम मचा दी। उन्होंने इस तरह चौके छक्के लगाए कि सब देखते ही रह गए। अपनी बैटिंग की बेहतरीन कला का नमूना पेश करते हुए शाहरुख ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन ठोक डाले। शाहरुख ने दो छक्के और पांच चौके जड़े। उन्होंने अपराजित के साथ शानदार पारी खेली और अपनी टीम को सेमिफाइनल में जगह बनाने में कामयाब कर डाला।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.