---- विज्ञापन ----
News24
आईपीएल 2022 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार आईपीएल में दो नई टीमें और जुड़ने जा रही है। जल्द ही मेगा ऑक्शन 2022 आयोजित किया जाएगा। अभी तक टीमों के पास रिटेन की शर्तों के अनुसार अधिकतम 4 खिलाड़ी ही मौजूद हैं। शेष सभी खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के जरिए ख़रीदा जाएगा। जिन खिलाडियों को रिटेन नहीं किया गया है, उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा फ्रैंचाइजी भी उन पर दांव लगाएगी। चार खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की बाध्यता के चलते टीमों ने बहुत सोच समझकर लिस्ट तैयार की है।
इन खिलाड़ियों को मिला उम्मीद से ज्यादा पैसा
आईपीएल 2022 की रिटेन लिस्ट के मुताबिक बहुत से खिलाडी ऐसे भी हैं जिन्होंने पैसे के मामले में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। आने वाले मेगा ऑक्शन 2022 में इससे भी ज्यादा बोली लगने की उम्मीद हैं।
ऋषभ पंत - 16 करोड़
रविंद्र जडेजा - 16 करोड़
रोहित शर्मा - 16 करोड़
विराट कोहली - 15 करोड़
संजु सैमसन - 14 करोड़
केन विलियमसन - 14 करोड़
जसप्रीत बुमराह - 12 करोड़
मयंक अग्रवाल - 12 करोड़
आंद्रे रसेल - 12 करोड़
एमएस धोनी - 12 करोड़
इस बार 2 नई टीमों के जुड़ने से धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ मचेगी। इस बार फ्रैंचाइजी को खिलाड़ी लेने के लिए पर्स में 90 करोड़ रूपए तक की राशि निर्धारित की गई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.