---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारत की स्टार शटलर खिलाड़ी पीवी सिंधू ने थाईलैंड ओपन 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंधू ने जापान की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची को हराया। 51 मिनट के खेल में पीवी सिंधू ने 21-15, 20-22, 21-13 से मैच को अपने नाम किया। छठी वरीय सिंधू ने मौजूदा विश्व चैंपियन के खिलाफ शुरू से ही जबरदस्त खेल दिखाया और पहला सेट 21-15 से अपने नाम किया।
और पढ़िए - बाबर आजम के भाई ने नेट्स में ठोके रन, पाकिस्तान में खड़ा हो गया हंगामा
हालांकि जापानी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में वापसी की और 22-20 से जीत दर्ज की। लेकिन आखिरी और निर्णायक मुकाबले में सिंधू ने जोरदार वापसी की और 21-13 से सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।
पीवी सिंधू का सामना चीन की ओलिंपिक चैम्पियन चेन यु फेई से होगा. सिंधू सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं। सिंधू ने इससे पहले प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया की सिम यू जिन को आसानी से 37 मिनट में हराया था। वहीं थॉमस कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किदांबी श्रीकांत अंतिम क्षणों में टूर्नामेंट से हट गए थे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.