---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज आईपीएल में फ्लॉप हो रहे हैं। टॉप दो बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों के खराब प्रदर्शन ने बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी हैं। टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए टीम इंडिया ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलना चाहती है। बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम की टी 20 वर्ल्ड कप तैयारी के लिए धांसू प्लान बना लिया है।
भारतीय टीम इस साल सितंबर में तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। घरेलू मैदान पर ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus T20 Series) होगी। टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में टी 20 विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले अक्टूबर में ये सीरीज खेलेगी। इसे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम माना जा रहा है।
और पढ़िए – IPL 2022 LSG VS GT: केएल राहुल ने टॉस पर हार्दिक पांड्या के ले लिए मजे, देखें वीडियो
एक के बाद एक टी 20 सीरीज
Foxsports.com.au की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में तीन टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैचों की सीरीज खेलेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंत के बाद और टी 20 विश्व कप से पहले यह सीरीज भारत की चौथी टी20 सीरीज होगी। इसे टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के विजेता के खिलाफ इसे अहम सीरीज माना जा रहा है। 29 मई को आईपीएल फाइनल के बाद भारत 9 से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। इसके बाद दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए आयरलैंड का दौरा होगा।
और पढ़िए – IPL 2022 LSG VS GT: राशिद खान ने LSG की बखिया उधेड़ी, गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री
इंग्लैंड के लिए होगी रवाना
भारतीय टीम इसके बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। जहां टीम 2021 दौरे का रीशेड्यूल हुआ पांचवां टेस्ट खेलेगी। इस टेस्ट को कोविड -19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे सीरीज शेड्यूल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भारतीय टीम को अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए मदद करेगा। अगले साल ऑस्ट्रेलिया भी फरवरी और मार्च में चार टेस्ट मैचों के दौरे के लिए भारत का दौरा करने के लिए तैयार है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.