---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दुनियाभर में क्रिकेट का टैलेंट धूम मचाता नजर आ रहा है। आईपीएल के बाद एक ऐसा ही मंच इंग्लैंड में चल रहे टी 20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सामने आया है। यहां एक गेंदबाज ने ऐसा गदर मचाया कि दुनिया दंग रह गई। ये नजारा समरसेट और सरी के बीच खेले गए मैच में सामने आया। द ओवल में खेले गए इस मैच में समरसेट के गेंदबाज पीटर सिडल ने अपनी तूफानी यॉर्कर से ऐसा गदर मचाया कि दुनिया दंग रह गई।
और पढ़िए - भाई बॉल कब डालेगा? गेंदबाज के अजीब एक्शन से बल्लेबाज परेशान, देखें वीडियो
लास्ट ओवर में रोमांच
दोनों टीमों के बीच लास्ट ओवर में रोमांच का भरपूर नजारा देखा गया। सरी की टीम को लास्ट ओवर में 9 रन की जरूरत थी। सिडल की पहली गेंद पर एक रन आया। दूसरी पर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान क्रिस जॉर्डन कैच आउट हो गए। सिडल की तीसरी गेंद पर निको रीफर ने चौका ठोक डाला।
अब बारी थी चौथी गेंद की। सिडल ने ये गेंद इतनी खतरनाक यॉर्कर डाली कि रीफर इस पर बुरी तरह बीट होकर गिर पड़े, बल्ले से धुआं उड़ा और गेंद गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। ये गेंद इतनी खतरनाक थी कि बल्लेबाज को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
अगली गेंद पर फिर किया बोल्ड
रीफर को बोल्ड कर सिडल जोश से भर गए। सिडल ने अगली गेंद उतनी ही खतरनाक डाली और गस एटींकसन को बोल्ड कर उनके होश उड़ा डाले। अब लास्ट बॉल पर जीत के लिए चार रन की जरूरत थी।
लास्ट बॉल पर सिडल ने कॉनोर मैक्केर को गेंद डाली, तो उन्होंने इसे कवर की ओर से ठोक डाला। इस तरह लास्ट बॉल पर चौका निकाल सरी ने ये मैच 3 विकेट से जीत लिया। भले ही सिडल ने लास्ट बॉल पर चौका खा लिया हो, लेकिन उनके तीन विकेटों ने सुर्खियां बटोर लीं। सिडल ने कुल 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.