---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः टी-20 सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच 4 मार्च को पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसे लेकर खिलाड़ियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सीरीज में कुछ पुराने खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसके चलते रोहित ब्रिगेड के सामने चुनौतियां होंगी। भारतीय टीम नई-नई नजर आएगी। ऐसे में श्रीलंका से सीरीज जीतना कोई आसान नहीं होगा।
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। इस मामले में टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान भी दिया है। सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर एक सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आदर्श क्रम में देखा जाए तो विराट कोहली को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने भेजना चाहिए। इसकी वजह बेस्ट बल्लेबाज बताई। कहा कि जो बेहतरीन बल्लेबाजी होता है वह नंबर तीन पर आता है, रिंकी पोंटिंग भी इसी नंबर पर खेलने आते थे।
टीम इंडिया की इस परेशानी को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा, 'आपका बेस्ट बैट्समैन ही नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए। अगर पहला विकेट जल्दी गिर जाए तो उनमें (विराट) नई गेंद खेलने का माद्दा है। उनके पास तेज गति से रन बनाने का भी माद्दा है। मेरे विचार में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर एक बेहतरीन विकल्प होंगे।
अगर टीम मैनेजमेंट विराट को नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहती है तो उसके लिए भी गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट को एक सलाह दी है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'अन्यथा आप विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शानदार साहस दिखाया था।
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट खेलने हैं। पहला मुकाबला मोहाली में 4 मार्च से खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बैंगलुरु में खेला जाएगा। बैंगलुरु में टीम इंडिया अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट खेलेगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.