नई दिल्लीः एकदिवसीय मैचों की सीरीज 2-1 से हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले टी-20 मैच में जीत हासिल कर क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरों पर एक बार फिर रौनक ला दी है। टी-20 सीरीज में फिलहाल भारत 1-0 से आगे चल रहा है। रविवार को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है, इसी दिन एक और भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी।
विराट कोहली की कप्तानी में सफेद गेंद से टी-20 इंटरनेशनल खेला जाएगा तो अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भारत 'ए' अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया 'ए' से टक्कर लेगा, इस तीन दिवसीय मैच से ही टीम इंडिया को अपनी टेस्ट एकादश भी तलाशनी है। टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर को एडीलेड में दिन रात के पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। अभ्यास मैच से भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सही संयोजन तलाशने में मदद मिलेगी।
बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत करेंगे, लेकिन सवाल यह है कि उनके साथ पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से कौन उतरेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में शॉ को तरजीह दी गई, लेकिन आईपीएल में वह फॉर्म में नहीं थे। दूसरी ओर गिल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये 440 रन बनाए और तीसरे वन-डे में वह लय में दिखे।
दूसरा विकल्प केएल राहुल है जो जबरदस्त फॉर्म में हैं और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मयंक के साथ पारी की शुरूआत कर चुके हैं, लेकिन आखिरी बार उन्होंने टेस्ट सितंबर 2019 में खेला था। विकेटकीपिंग के लिए ऋधिमान साहा और ऋषभ पंत में से चयन होगा। आईपीएल में चोटिल हुए साहा को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। पंत विदेश में टेस्ट में भारत की पहली पसंद रहे हैं, लेकिन सीमित ओवरों की टीम में उन्हें जगह नहीं मिल सकी और अब टेस्ट में जगह बचाने के लिए, उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर जा रहे हैं और चोटिल रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी पर महती जिम्मेदारी होगी। कोहली की गैर मौजूदगी में रहाणे कप्तानी कर सकते हैं। पुजारा और विहारी भी खेलने को बेताब होंगे जिन्होंने आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच कोरोना काल से पहले खेला था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.