नई दिल्ली: क्रिकेट की पिच पर मैच के दौरान कई रोमांचक नजारे देखने को मिलते हैं। कभी छक्के-चौकों की बरसात तो कभी तूफानी गेंदबाजों का बेहतरीन नजारा क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षित करता है, लेकिन कभी कभी-कभी मैच में ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है।
क्रिकेट मैदान पर कुछ वाकये ऐसे भी हुए कि खिलाड़ियों की मौत हो गई। साल 1964 से अब तक 18 क्रिकेटरों को मैदान पर ही अपनी जान गंवानी पड़ी, जिनमें सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी शामिल हैं। 2 पाकिस्तान, 2 दक्षिण अफ्रीका, 1 ऑस्ट्रेलिया और 2 भारत के खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारत में ऐसी ही एक 2 दिन पहले भी दुखद घटना हुई है, जिसमें मैदान पर ही दिल का दौरा पड़ने से खिलाड़ी की जान चली गई।
इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बॉल फेंकने के बाद स्ट्राइक पर खड़ा खिलाड़ी शॉट मारता है और नॉन स्ट्राइक पर खड़ा खिलाड़ी रन लेने के लिए आगे बढ़ता है। खिलाड़ी चानक नीचे गिर जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है। खिलाड़ी का नाम बाबू नलावडे बताया जा रहा है।
1- जेसपर विनाल
इंग्लैंड के जेसपर विनाल मैदान पर चोट लगने से जान गंवाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे. 28 अगस्त 1624 को खेले गए मुकाबले में सिर पर बैट लगने से उनका निधन हो गया था। ये मैच ससेक्स में खेला गया था।
2- फ्रेडरिक, प्रिंस आफ वेल्स
1727 से ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी रहे फ्रेडरिक किंग जॉर्ज II कैरोलिन के बड़े बेटे थे. क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी थी और माना जाता है कि 20 मार्च 1751 में लंदन में खेले गए मुकाबले में गेंद लगने से उनकी जान चली गई थी।
3- जॉर्ज समर्स
नॉटिंघम में 29 जून 1870 को खेले गए इस मुकाबले में सिर पर गेंद लगने से इंग्लैंड के जॉर्ज समर्स की मौत हो गई थी।
4- एचपी लाइटन
1872 में खेले गए इस मुकाबले के दौरान एचपी लाइटन की गेंद पर बल्लेबाज ने इतना तेज शॉट लगाया कि गेंद वापस गेंदबाज के जाकर लग गई। इस वजह से लाइटन की मौत हो गई। ये मैच डर्बीशायर में खेला गया।
5- क्लाउड विल्सन
सरे में 29 जून 1881 को ये मैच खेला गया। इसमें इंग्लैंड के क्लाउड विल्सन को सनस्ट्रोक की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी।
6- फ्रेडरिक रैंडन
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के सिर पर साल 1981 में लॉडर्स में खेले गए मुकाबले में सिर पर गेंद लगी थी। इस चोट से फ्रेडरिक कभी नहीं उबर सके और आखिरकार फरवरी 1883 में उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
7- आर्थर एरलम
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की महज 17 साल की उम्र में गेंद लगने से जान चली गई थी। ये मैच जुलाई 1921 में खेला गया था। गेंदबाज आर्थर की गेंद पर बल्लेबाज ने सामने की ओर शॉट लगाया और गेंद आर्थर के सिर में जा लगी।
8- एंडी डुकट
23 जुलाई 1942 को लंदन में मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें इंग्लैंड के एंडी डुकट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
9- अब्दुल अजीज
इंग्लैंड के खिलाड़ियों के अलावा मैदान पर जान गंवाने वाले किसी अन्य देश के पहले खिलाड़ी अब्दुल अजीज थे। पाकिस्तान के अब्दुल 17 जनवरी 1959 को कराची में मैच खेल रहे थे। यहां एक बहुत ही तेज गेंद उनके दिल पर लगी और उनकी मौत हो गई।
10- माइकल एंसवर्थ
28 अगस्त 1978 को लंदन में हुए इस मुकाबले के दौरान अजीबोगरीब वाकया पेश आया जब अचानक ही इंग्लैंड के माइकल एंसवर्थ का निधन हो गया।
11- विल्फ स्लैक
गांबिया में 15 जनवरी 1989 को ये मुकाबला खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड के विल्फ स्लैक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अचानक ही बल्लेबाजी करते हुए गिर पड़े और उनका निधन हो गया।
12- लैन फॉली
मुकाबला 30 अगस्त 1993 को खेला गया था, जहां इंग्लैंड के लैन फॉली की आंख पर गेंद लग गई। अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई।
13- रमन लांबा
भारतीय खिलाड़ी 20 फरवरी 1998 को ढाका में मैच खेल रहा था। तभी फील्डिंग के दौरान सिर पर गेंद लग गई। मैदान में ही मौत हो गई।
14- वसीम राजा
पाकिस्तान के खिलाड़ी वसीम राजा को पिच पर ही दिल का दौरा पड़ गया, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. ये मैच 23 अगस्त 2006 को इंग्लैंड में खेला गया था।
15- डैरन रैंडल
साउथ अफ्रीका के डैरन रैंडल 27 अक्टूबर 2013 को ईस्टर्न केप में मुकाबला खेल रहे थे। इस दौरान सिर पर गेंद लगने से उनकी जान चली गई.
16- फिलिप ह्यूज
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने से हुई मौत ने दुनियाभर को झकझोर दिया था। 27 नवंबर 2014 को खेले गए इस मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान सिर पर बाउंसर लगने से ह्यूज जान गंवा बैठे।
17- रेमंड वान शूर
नामीबिया में 20 नवंबर 2015 को खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की मौत हो गई थी, रेमंड वान शूर की स्ट्रोक के चलते जान गई।
18- बाबू नलावडे
पुणे की जुन्नर तहसील में क्रिकेट की पिच पर हार्ट अटैक से खिलाड़ी को अपनी जान गंवानी पड़ी। हादसा जब हुआ तब गेंदबाज ने बॉल फेंकी और खिलाड़ी रन के लिए आगे बढ़ा और अचानक नीचे गिर गया। खिलाड़ी को इतने सब देखने आते प्राण निकल गए। यह घटना 17 फरवरी 2021 की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.