---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह साल 2016 से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। हरभजन सिंह ने अभी तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है। वे जल्द ही सभी फॉर्मेट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। आधिकारिक घोषणा करने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह भी है कि पूर्व खिलाड़ी किसी भी क्रिकेट बोर्ड या फ्रैंचाइजी के साथ कोच या अन्य सपोर्टिंग स्टाफ की भूमिका निभा सकता है। संन्यास के बाद हरभजन सिंह IPL में किसी भी फ्रैंचाइजी कोच की भूमिका निभा सकते हैं।
और पढ़िए - हरभजन सिंह करेंगे संन्यास की घोषणा! अब इस नई भूमिका में आ सकते हैं नजर
41 वर्षीय हरभजन सिंह पिछले सीजन14 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें दूसरे फेज में प्लेइंग11 में शामिल नहीं किया गया। 2016 के बाद से ही हरभजन भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है। इस सीरीज में अश्विन ने हरभजन सिंह के टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोडा है। हरभजन सिंह ने कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 417 विकेट हासिल किए हैं। वनडे में 236 मैचों में 269 विकेट उनके नाम है। टी-20 में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड ठीक नहीं रहा, क्योंकि नए फॉर्मेट में स्पिनर इतने ज्यादा किफायती साबित नहीं होते। भज्जी ने 28 मैच में 25 विकेट लिए हैं।
हरभजन के क्रिकेट करियर की शुरुआत
हरभजन सिंह ने पहला इंटरनेशनल एकदिवसीय (वनडे) क्रिकेट 17 अप्रैल 1998 को, न्यूजीलैंड के खिलाफ शारजाह में खेला था। टेस्ट करियर की शुरुआत 25 मार्च 1998 को, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलौर में खेले गए टेस्ट मैच से हुई। पहला टी-20- 1 दिसंबर 2006 को, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला गया था। हरभजन सिंह का आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। जबकि 2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।
पुरस्कार
हरभजन सिंह को उत्कृष्ट खेल के लिए वर्ष 2003 में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया। 2009 में हरभजन सिंह को पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.