---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है, जिससे पहले बड़ा बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी हैं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली को कप्तानी से क्यों हटाया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कप्तान ने इस मसले पर पहली प्रतिक्रिया जाहिर की है।
सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने और चयनकर्ताओं ने मिलकर विराट कोहली के बतौर कप्तान लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में योगदान को लेकर शुक्रिया कहा है। आगे गांगुली ने कहा कि 'यह फैसला बोर्ड और सेलेक्टर्स ने मिलकर लिया है। गांगुली ने कहा, 'दरअसल, बोर्ड ने विराट से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वो इस बात के लिए नहीं माने।
इसके बाद सेलेक्टर्स को लगा कि सफेद बॉल क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखना सही नहीं रहेगा। इसलिए यह फैसला लिया गया'। सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'रोहित पर पूरा भरोसा है और विराट हमारे टेस्ट कप्तान रहेंगे। ऐसे में दादा को लगता है कि भारतीय क्रिकेट इस वक्त सुरक्षित हाथों में है।
बता दें कि बीसीसीआई ने बुधवार को विराट कोहली को कप्तान से हटाने के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, एल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्घिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.