---- विज्ञापन ----
News24
मीरपुर: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। मीरपुर टेस्ट के पहले दिन ही मैदान में एक डराने वाली घटना घटी। श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को सीने में अचनानक दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। 23वें ओवर के दौरान 27 साल के मेंडिस स्लिप कॉर्डन में फील्डिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने छाती में दर्द महसूस किया। फिजियो तुरंत आए और मेंडिस का सीना पकड़कर उन्हें मैदान से बाहर लेकर गए।
और पढ़िए - IND vs SA T20: टीम इंडिया में फिर से सलेक्ट होने पर दिनेश कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
कुशल मेंडिस ने जैसे ही सीन में दर्द की शिकायत की, तुरंत टीम के फीजियो ग्राउंड में दौड़कर आए। उनकी जांच की, लेकिन जब हालत ज्यादा खराब दिखी तब कुशल मेंडिस को मैदान से बाहर ले जाया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के डॉक्टर मंजूर हुसैन चौधरी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि मेंडिस को उनकी स्थिति के ‘उचित निदान और बेहतर प्रबंधन’ के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।
मंजूर हुसैन चौधरी ने बताया, ‘कुसल मेंडिस मैच से पहले डिहाईड्रेशन से जूझ रहे थे। यह कारण भी बल्लेबाज की बेचैनी का कारण हो सकता है। यह गैस्ट्राइटिस का मामला भी हो सकता है।’ हालांकि, अभी तक अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
बता दें कि 27 साल के कुशल मेंडिस अभी तक श्रीलंका के लिए 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम करीब 35 की औसत से 3 हज़ार से अधिक रन है। कुशल मेंडिस ने 82 वनडे मैच में 30 की औसत से करीब 2300 रन बनाए हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.