---- विज्ञापन ----
News24
कोलंबो: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 291 रन लगाए। जिसे श्रीलंका ने 9 गेंद रहते हासिल कर लिया। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। मैच के अंपयार कुमार धर्मसेना अंपयारिंग छोड़कर फील्डर बन गए।
कैच पकड़ने लगे अंपायर
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के 36वें ओवर में एलेक्स कैरी और ट्रैविस हेड बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद रक दुष्मंथा चमीरा के खिलाफ एलेक्स कैरी ने गेंद पर स्क्वायर लेग की तरफ खेला। वहां अंपायरिंग कर रहे कुमार धर्मसेना ने गेंद को लपकने के लिए अपना हाथ भी बढा दिया। हालांकि वे अपनी जगह से नहीं हटे और गेंद आगे की तरफ गिर गई। इसके बाद सभी की हंसी छुट गई।
और पढ़िए - ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में कौन खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप? दिग्गज खिलाड़ी बना ली अपनी प्लेइंग XI
कुमार धर्मसेना का ये करतब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर धर्मसेना की फोटो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- कैच! लग रहा है अंपायर कुमार धर्मसेना एक्शन में आना चाहते हैं।'
और पढ़िए - Video: विराट ने खोला लैपटॉप तो खुले कई राज! दिखा दी अपनी टेस्ट जर्नी
पूर्व क्रिकेटर हैं धर्मसेना
बता दें कि अंपायार से पहले कुमार धर्मसेना एक इंटरनेशनल क्रिकेटर रहे हैं। वे एक स्पिनर थे। धर्मसेना ने श्रीलंका के लिए 31 टेस्ट और 141 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 69 विकेट और वनडे में 138 विकेट हैं। उनके नाम 4 वनडे फिफ्टी भी है। टेस्ट में उन्होंने 3 अर्धशतर जड़े हैं। वह 1996 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका टीम का भी हिस्सा थे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.